धनबाद :झारखंड में धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. ड्राइवर को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया है.
जानकारी के मुताबिक, लटानी के समीप अहले सुबह तेज रफ्तार कार ने सड़क पर खड़े लोडेड ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है.