भीलवाड़ा :राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना भूलवाड़ा-कोटा राजमार्ग की है. ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया, जबकि चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई.
बताया जा रहा है कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार सात लोगों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बिजौलिया थाना प्रभारी विनोद कुमार मीणा मौके पर पहुंचे और शवों को बिजौलिया सामुदायिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां उनके शव का रविवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.