बहराइच : उत्तर प्रदेश के बराइच जिले के पयागपुर के शिवदाहा मोड़ पर सोमवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार, घटना बहराइच के थाना पयागपुर क्षेत्र की है. यहां श्रद्धालुओं से भरी मैजिक और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इस संबंध में परिजनों ने एंबुलेंस सेवा की बदहाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. उनका कहना है कि दुर्घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद तीन साढे तीन घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. उनका आरोप है कि उनके सामने घायल तड़प-तड़प कर दम तोड़ रहे थे. परिजनों का आरोप है कि यदि एंबुलेंस सही समय पर पहुंच जाती तो शायद चार लोगों की जान बच जाती. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने किसी तरह से डीसीएम की व्यवस्था कर घायलों और मृतकों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.