दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में हिट एंड रन केस में गिरफ्तार हुआ RJ अंकित, सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना - RJ arrested in hit and run case In delhi

दिल्ली के रायसीना रोड पर हिट एंड रन केस में पुलिस ने 5 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी अंकित गुलाटी को गिरफ्तार किया है जो पेशे से RJ है. जानें क्या है पूरा मामला...

हिट एंड रन केस में गिरफ्तार हुआ RJ अंकित

By

Published : Jul 6, 2019, 8:50 PM IST

नई दिल्ली:देश की राजधानी के रायसीना रोड पर तेज रफ्तार कार से स्कूटर सवार की जान लेने वाले आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके लिए पुलिस ने 22 हजार क्रेटा गाड़ियों को खंगालना पड़ा. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने 5 दिन की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है.

इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के सामने आया है जिसमें कार से स्कूटर को टक्कर मारते हुए देखा गया. गिरफ्तार किया गया अंकित गुलाटी एफएम चैनल में पेशे से आरजे है. हादसे के समय वह एक पांच सितारा होटल से पार्टी कर घर लौट रहा था.

मृतक जनशक्ति पार्टी का था कार्यकर्ता
डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि बीते 30 जून को रायसीना रोड पर एक सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटर सवार को टक्कर मार दी थी. स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई थी.

हिट एंड रन केस में गिरफ्तार हुआ RJ अंकित


मृतक की पहचान 35 वर्षीय धीरज के रूप में की गई है जो लोक जनशक्ति पार्टी का कार्यकर्ता था. इस बाबत संसद मार्ग थाने में हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया था. मौके से पुलिस को इस गाड़ी के बंपर का टुकड़ा मिला जिसकी मदद से आरोपी की तलाश शुरु की गई.

सीसीटीवी से मिला हादसे का सुराग
इस मामले की जांच संसद मार्ग एसएचओ वेद प्रकाश की टीम ने शुरू की. मौके से पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला जिसमें एक तेज रफ्तार कार स्कूटर को टक्कर मारते हुए देखी गई. इस गाड़ी का नंबर साफ नहीं था, लेकिन यह साफ हो गया कि काले रंग की क्रेटा हादसे में शामिल है. पुलिस ने इसकी मदद से गाड़ी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि ऐसी 22 हजार गाड़ियां साल 2018 में बेची गई हैं.

पढ़ें:द्वारका में 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत, CCTV की मदद से पकड़ा गया आरोपी

दरअसल मौके से मिला बंपर का टुकड़ा 2018 का था. गाड़ियों की छानबीन शुरु की गई तो पता चला कि ऐसी एक गाड़ी पटेल नगर में रहने वाले अंकित गुलाटी के पास है. यह भी पता चला कि उसने इसकी मरम्मत करवाई है. इस जानकारी पर पुलिस जब उसके पास पहुंची तो यह साफ हो गया कि हादसा उसी की गाड़ी से हुआ था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हादसे में शामिल गाड़ी को जप्त कर लिया है.

पार्टी से लौट रहा था आरोपी
आरोपी ने पुलिस को बताया है कि हादसे के समय सुबह लगभग 5.30 बजे वह एक पांच सितारा होटल से घर लौट रहा था. पुलिस के सामने उसने इस बात से इनकार किया है कि वह शराब के नशे में था.

उसका दावा है कि वह हादसे के समय मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था जिसकी वजह से गाड़ी असंतुलित होकर स्कूटी सवार से टकरा गई. हालांकि पुलिस ने आशंका जताई है कि वह पार्टी से शराब पीकर लौट रहा होगा. पुलिस का कहना है कि होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है जिससे पता चल सके कि वह शराब के नशे में था या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details