दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में तबाही ला सकते हैं तिब्बती क्षेत्र में तेजी से पिघलते ग्लेशियर - हिमालय के ग्लेशियर पिघल रहे

ग्लोबल वार्मिंग की वजह से हिमालय के ग्लेशियर पिघल रहे हैं. ग्लेशियरों के पिघलने से तिब्बत क्षेत्र में बनी झीलों का जल स्तर बढ़ सकता है और इससे नदियों में बाढ़ आ सकती है. एक सर्वेक्षण में पता चला है कि सतलुज, चिनाब व रावी बेसिन पर बनी झीलों के आकार में वृद्धि होने से भारत के उत्तरी राज्यों पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

effect of melting glaciers
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 5, 2020, 3:06 PM IST

शिमला : विज्ञान, पर्यावरण एवं प्रौद्योगिकी परिषद के क्लाइमेट चेंज सेंटर की ओर से किए गए सर्वेक्षण के अनुसार ग्लेशियर पिघलने से सतलुज बेसिन पर बनी झीलों के साथ चिनाब पर बनी झीलों में 15 फीसद और रावी बेसिन पर बनी झीलों में 12 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

ग्लेशियरों के पिघलने से तिब्बत (चीन द्वारा नियंत्रित) क्षेत्र में बनी झीलें प्रदेश में बहने वाली नदियों में उफान ला सकती हैं, जिससे हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों को भारी नुकसान हो सकता है. इन झीलों के टूटने से सतलुज, चिनाब और रावी नदियों में बाढ़ आ सकती है.

पिघलते ग्लेशियरों पर देखें रिपोर्ट

हिमालय क्षेत्र में सतलुज, चिनाब व रावी बेसिन पर बनी झीलों के आकार में वृद्धि होने से उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों पर संकट मंडराने लगा है. सैटेलाइट तस्वीरों से किए गए सर्वेक्षण के अनुसार इन तीनों प्रमुख नदियों के बेसिन पर ग्लेशियरों के पिघलने से झीलों की संख्या व इनके आकार में तेजी से वृद्धि हो रही है.

हिमालय के ग्लेशियर

रिपोर्ट के बारे में प्रदेश सरकार को भी सूचित कर दिया गया है, ताकि इन नदियों के प्रभाव से बचाने के लिए सरकार क्षेत्र में उचित प्रबंध कर सके. साथ ही जुलाई से सितंबर महीने के बीच जरूरी एहतियात बरतने की अपील भी की गई है.

हिमालय के ग्लेशियर

साल 2005 में तिब्बत के साथ बनी पारछू झील भी प्रदेश में भारी तबाही मचा चुकी है. उस दौरान जान-माल के नुकसान के अलावा 800 करोड़ से अधिक की क्षति आंकी गई थी. ऐसे में बन रही नई झीलें निकट भविष्य में भारी तबाही मचा सकती हैं.

पढ़ें-राजस्थान : नहीं थम रहा जेके लोन अस्पताल में मौत का सिलसिला, अब तक 110 बच्चों ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details