दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जनसंख्या नियंत्रण हिंदू- मुस्लिम का नहीं, हिंदुस्तानियों का मामला है : बीजेपी - जनसंख्या नियंत्रण बिल

जनसंख्या नियंत्रण बिल पर भाजपा नेता सुदेश वर्मा ने कहा है कि जनसंख्या कानून बनाने को लेकर हर नागरिक को सहयोग करना चाहिए क्योंकि देश में सीमित संसाधन हैं.

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

By

Published : Jul 13, 2019, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: शुक्रवार लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण बिल पेश कर दिया गया. इस बिल को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने कहा है कि यह हिंदू- मुस्लिम का मामले नहीं है. इस मुद्दे को आम भारतीय की नजरों से देखना चाहिए.

ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा नेता सुदेश वर्मा ने कहा है कि जनसंख्या कानून को लेकर जो बिल संसद में पेश किया गया है वो प्राइवेट बिल है. इस बिल पर अभी तक सरकार ने अपनी रूख साफ नहीं किया है.हालांकि, हर सरकार का प्रयास रहा कि वो जनसंख्या नियंत्रण करे.

ईटीवी भारत से बात करते सुदेश वर्मा

उन्होंने कहा कि देश में प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं जबकि जनसंख्या हर साल बढ़ रही है. बीजेपी प्ररवक्ता ने कहा आज बढ़ती हुई जनसंख्या और सीमित संसाधनों के बीच किस तरह समावेश बैठाना जरुरी है.

पढ़ें- गिरिराज ने की जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग

उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में पंचायतों ने दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने सरकारी लाभ खत्म कर दिए जाएंगे जबकि कई राज्य इस प्रक्रिया को आगे जाकर अपनाएंगे.

बीजेपी नेता ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्ंहे देश की चिंता नहीं है. यह हिंदू-मुस्लिम का मामला नहीं है, यह देश का मामला है. इसलिए इस मुद्दे को आम नागरिकों की नजर से देखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details