दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हार्वर्ड के अध्ययन का विषय होंगी कोविड, जीएसटी और नोटबंदी से जुड़ी विफलताएं

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के लेकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भविष्य में कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी. पढ़ें पूरी खबर...

Rahul Gandhi tweeted targeted Modi
राहुल का कटाक्ष

By

Published : Jul 6, 2020, 10:48 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने की पृष्ठभूमि में सोमवार को केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोविड-19, नोटबंदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से जुड़ी विफलताएं भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना को 21 दिनों में पराजित करने से जुड़े एक बयान का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, भविष्य में कोविड-19, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी.

पढ़ें-प्रधानमंत्री का लद्दाख दौरा, चीनी आक्रामकता के खिलाफ पलटवार के लिए तैयार भारत

गौरतलब है कि सोमवार को देश में कोविड-19 के 24,248 नए मामले सामने आये तथा इस वायरस के कारण 425 और लोगों की जान गयी . इसके साथ ही देश में संक्रमित लोगों एवं मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर क्रमश: 6,97,413 एवं 19,693 हो गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details