मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए ऋषिकेश देवडीकर को महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते की हिरासत में गुरुवार को रिमांड पर भेज दिया. महाराष्ट्र का आतंकवाद रोधी दस्ता 2018 के नालासोपारा हथियार बरामदगी मामले की जांच कर रहा है.
बेंगलुरु में 2017 में लंकेश हत्या के कथित मास्टरमाइंड देवडीकर को पिछले महीने झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एटीएस ने कर्नाटक से उसे हिरासत में लिया था और गुरुवार को उसे यहां एक अदालत में पेश किया.