मुंबई : सिनेमा जगत के लिए बीते हुए 24 घंटे बेहद दुखदायी साबित हुए है. इस दौरान देश ने दो महान अभिनेताओं इरफान खान और ऋषि कपूर को खो दिया है. ऋषि कपूर का निधन आज सुबह निधन हो गया. वह 67 वर्ष के थे, जबकि इरफान खान का निधन बुधवार यानी कल हुआ था. दोनों ही अभिनेता कैंसर से पीड़ित थे और काफी समय से इस बीमारी से लड़ रहे थे.
आपको बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर अमेरिका गए थे. इसके बाद तीन अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी, जिसे मीडिया से बताते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने पुष्टि की थी. हालांकि ऋषि कुछ दिन पहले ही सितंबर में इलाज कराने के लिए अमेरिका चले गए थे. यहां उन्होंने 11 महीने और 11 दिन तक इलाज कराया था. इसके बाद वह जब मुंबई लौटे तो फैंस ने जोरदार स्वागत किया था.
अमेरिका से लौटने के बाद भी ऋषि कपूर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुए थे. उनका इलाज चल रहा था. बुधवार को उन्हें सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत काफी चिंताजनक थी. आज इलाज के दौरान सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर ऋषि कपूर ने आखिरी सांस ली. ऋषि कपूर ने ल्यूकेमिया से दो साल लड़ाई लड़ी.