दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा तोड़ युवक ने की बाइक निकालने की कोशिश - राष्ट्रपति के सुरक्षा घेरे को युवक ने तोड़ा

राष्ट्रपति की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए एक युवक ने बाइक निकलने की कोशिश की, लेकिन वह आगे जाकर गिर गया. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है.

ETV BHARAT
डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 28, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 9:20 PM IST

रांची : राजभवन के सामने राष्ट्रपति की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस वाले उस समय सकते में आ गए, जब राष्ट्रपति का काफिला निकलने से ठीक पहले एक बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए राजभवन के सामने वाले रास्ते से तेजी के साथ निकलने की कोशिश की.

पुलिस बाइक सवार को पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़कर निकलने की कोशिश की.

इस दौरान तेज गति से बाइक चला रहा युवक अनियंत्रित होकर राष्ट्रपति के सुरक्षा के लिए की गई बैरिकेडिंग से टकरा गया. भागने की कोशिश में युवक बाइक से गिर गया और उसे काफी चोट आई. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया है.

चकमा देकर निकलने की कोशिश
दरअसल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद राजभवन से निकलकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के लिए निकलने वाले थे. 10 मिनट पहले ही सभी मार्गों पर ट्रैफिक रोक दिया गया. इसी दौरान राजभवन से ठीक पहले के ट्रैफिक पोस्ट के पास लगे सुरक्षा घेरे को बाइक सवार एक युवक ने तोड़ते हुए राजभवन की तरफ तेज गति से जाने लगा.

ये भी पढ़ें-ओडिशा में बोले गृहमंत्री- सीएए विरोध के नाम पर विपक्ष करा रहा दंगे

हादसे का शिकार हो गया युवक

उस युवक को तेज गति से आता हुआ पुलिस अधिकारियों ने देखा तो तुरंत उसे रोकने की हिदायत दी गई, लेकिन युवक कई पुलिसकर्मियों के रोकने के बावजूद उन्हें चकमा देता हुआ तेज गति से आगे बढ़ने लगा. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. हालांकि उसे पहले इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. युवक जो बाइक चला रहा था वह मोहम्मद राहिल अशरफ के नाम से रजिस्टर्ड है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details