दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फेसबुक पोस्ट को कोर्ट ने आपत्तिजनक माना, 5 कुरान बांटने की शर्त पर मिली जमानत - आपत्तिजनक टिप्पणी

फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार लड़की को कोर्ट से जमानत मिल गई है. अदालत ने लड़की को कुरान की 5 प्रतिलिपि बांटने की शर्त पर जमानत दी है.

फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले मेंं लड़की को कोर्ट से मिली जमानत

By

Published : Jul 16, 2019, 2:28 PM IST

रांची: फेसबुक पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार लड़की को कोर्ट से जमानत मिल गई है. न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत ने लड़की को कुरान की 5 प्रतिलिपि बांटने की शर्त पर जमानत दी है. जो कि उसे 15 दिनों के अंदर बांटने हैं. शुक्रवार को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में लड़की को पिठोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले मेंं लड़की को कोर्ट से मिली जमानत


अदालत ने माना कि वो एक छात्रा है, जिसके कारण यह मामला धर्म और राजनीति से प्रेरित नहीं है. अपने आदेश में कोर्ट ने कहा है कि पिठोरिया थाना प्रभारी के संरक्षण में छात्रा को कुरान की एक प्रतिलिपि पिठोरिया अंजुमन इस्लामिया के सदर मंसूर खलीफा को देनी होगी. इसके साथ ही 15 दिनों के अंदर कुरान की चार प्रतिलिपि रांची के विभिन्न लाइब्रेरी में जमा करने की शर्त रखी है. अदालत में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अंजुमन इस्लामिया के सदर मंसूर खलीफा सशरीर उपस्थित रहे. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह ने पक्ष रखा.

पढ़ेंःअजितेश-साक्षी की हाई कोर्ट में पेशी के दौरान हुई मारपीट


अदालत से छात्रा को कुरान बाटने की शर्त पर जमानत मिलने पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आश्चर्य प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि बेल में ऐसी शर्त कभी नहीं सुनी है. हालांकि, प्रतुल ने कहा कि उन्होंने अभी पूरा जजमेंट नहीं देखा है. इसलिए विस्तृत प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा. प्रतुल ने यह भी कहा कि अगर मीडिया में जो बातें आ रही हैं वह सही है तो पीड़िता को इस आदेश की क्वॉशिंग के लिए ऊपर के न्यायालय का भी सहारा लेने पर विचार करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details