रांची: फेसबुक पर धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार लड़की को कोर्ट से जमानत मिल गई है. न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत ने लड़की को कुरान की 5 प्रतिलिपि बांटने की शर्त पर जमानत दी है. जो कि उसे 15 दिनों के अंदर बांटने हैं. शुक्रवार को आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में लड़की को पिठोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
अदालत ने माना कि वो एक छात्रा है, जिसके कारण यह मामला धर्म और राजनीति से प्रेरित नहीं है. अपने आदेश में कोर्ट ने कहा है कि पिठोरिया थाना प्रभारी के संरक्षण में छात्रा को कुरान की एक प्रतिलिपि पिठोरिया अंजुमन इस्लामिया के सदर मंसूर खलीफा को देनी होगी. इसके साथ ही 15 दिनों के अंदर कुरान की चार प्रतिलिपि रांची के विभिन्न लाइब्रेरी में जमा करने की शर्त रखी है. अदालत में सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता अंजुमन इस्लामिया के सदर मंसूर खलीफा सशरीर उपस्थित रहे. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामप्रवेश सिंह ने पक्ष रखा.