दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विंग कमांडर अभिनंदन की रीढ़ में चोट, PoK में हुई थी बदसलूकी

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की रीढ़ और पसली में चोट आई है. पाकिस्तानी विमान एफ-16 से मुकाबला करते हुए विंग कमांडर पाक की वायुसीमा में प्रवेश कर गए थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने अभिनंदन के साथ बदसलूकी की थी.

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान

By

Published : Mar 3, 2019, 10:15 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की रीढ़ और पसली में चोट आई है. सूत्रों के मुताबिक अभिनंदन को ये चोट स्थानीय लोगों की मार-पीट से लगी है. फिलहाल उनकी विस्तृत जांच किया जा रहा है.

रक्षा मंत्री के साथ अभिनंदन वर्थमान

बता दें कि पाकिस्तानी विमान एफ-16 से मुकाबला करते हुए विंग कमांडर पाक की वायुसीमा में प्रवेश कर गए थे. वे लड़ाकू विमान MiG-21 से पैराशूट से बाहर निकले और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में जा गिरे.

इसके बाद स्थानीय लोगों ने अभिनंदन के साथ बदसलूकी की थी. उनके साथ मार-पीट किए जाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया थी. हालांकि, ईटीवी भारत इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

सूत्रों के मुताबिक अभिनंदन की एमआरआई रिपोर्ट में डॉक्टरों ने सबकुछ सही पाया है. इस स्कैन रिपोर्ट में उनकी रीढ़ के निचले भाग में चोट लगने की बात सामने आई है. लड़ाकू विमान F-16 से मुकाबले के बाद MiG-21 से बाहर निकलने का प्रयास चोट लगने का कारण हो सकता है.

पढ़ें:हंडवाड़ा में 72 घंटे से चल रही मुठभेड़ जारी, चार सुरक्षाकर्मी शहीद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक POK में गिरने के बाद कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के सैनिकों ने अपने कब्जे में ले लिया था. सैनिकों के कब्जे में रहने के दौरान भी अभिनंदन के साथ बदसलूकी किए जाने की आशंका है.

इसके मद्देनजर दिल्ली के रिसर्च और रेफरल अस्पताल में अभिनंदन के कुछ और जांच किए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान लगभग 10 दिनों का समय लग सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details