मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एफआईआर होने के बाद रिया चक्रवर्ती ने पहली बार वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है. रिया ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है. अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल मामला कोर्ट में है इसलिए वह चुप हैं लेकिन सच सबके सामने आएगा. इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सत्यमेव जयते कहा.
बता दें, सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज कराए जाने के बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस को मुंबई स्थानांतरित करने की अपील की थी.