दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत मामले में पहली बार बोलीं रिया- सामने आएगा सच, सत्यमेव जयते - सबके सामने आएगा सच

सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में एफआईआर होने के बाद रिया चक्रवर्ती ने पहली बार वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है. रिया ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है. पढ़ें विस्तार से...

रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती

By

Published : Jul 31, 2020, 6:42 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में एफआईआर होने के बाद रिया चक्रवर्ती ने पहली बार वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है. रिया ने कहा कि उन्हें इंसाफ मिलने की उम्मीद है. अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल मामला कोर्ट में है इसलिए वह चुप हैं लेकिन सच सबके सामने आएगा. इसके बाद उन्होंने हाथ जोड़कर सत्यमेव जयते कहा.

रिया ने जारी किया वीडियो

बता दें, सुशांत के पिता ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार में केस दर्ज कराया है. केस दर्ज कराए जाने के बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर केस को मुंबई स्थानांतरित करने की अपील की थी.

इससे पहले आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या से संबंधित मामले में 15 करोड़ रुपये के लेनदेन पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है. यह कदम दिवंगत अभिनेता के पिता के. के. सिंह द्वारा अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ बिहार पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उठाया गया है.

ईडी ने गुरुवार को बिहार पुलिस द्वारा रिया के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की कॉपी और सुशांत सिंह राजपूत और रिया के परिवार के स्वामित्व वाली दो कंपनियों के विवरण बैंकों से मांगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details