दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रिया की रिहाई की मांग, अधीर बोले- राजनीतिक साजिश की हुई शिकार - sushant suicide

कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सुशांत केस में रिया की रिहाई की मांग की है और आरोप लगाया कि वह राजनीतिक साजिश की शिकार हो रही हैं.

सुशांत केस
सुशांत केस

By

Published : Oct 4, 2020, 10:29 PM IST

मुंबई :लोक सभा सदस्य और कांग्रेस की बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा कि रिया चक्रवर्ती निर्दोष हैं और उन्हें बिना किसी प्रताड़ना के रिहा किया जाना चाहिए. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि रिया राजनीतिक साजिश का शिकार हो गई हैं.

उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फॉरेंसिक रिपोर्ट को देखते हुए कहा कि एम्स की रिपोर्ट के अनुसार सुशांत की मौत आत्महत्या करने से हुई है. इसको देखते हुए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को रिहा कर देना चाहिए.

पढ़ें :-सुशांत केस पर बोले राउत, जांच पूरी होने से पहले कोई राय बनाना ठीक नहीं

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ड्रग एंगल की जांच कर रही है. एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था.

सुशांत बीते 14 जून को अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे और मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था. दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनकी राशि के गबन का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details