ईटानगर: राजीव गांधी विश्वविद्यालय (आरजीयू) के आदिवासी अध्ययन संस्थान ने व्यापक धरोहर दस्तावेजीकरण के लिए और प्रदेश की एक संस्कृति नीति बनाने के लिए राज्य सरकार के शोध विभाग के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है.
सहमति पत्र पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव नबाम दतार रिकम और शोध संस्थान के निदेशक बातेम पेरतीन ने शुक्रवार को हस्ताक्षर किया. इस दौरान आरजीयू के कुलपति साकेत कुशवाहा और प्रति कुलपति अमिताभ मित्रा भी उपस्थित थे.
शोध निदेशक ने इस अवसर पर परियोजना कोष की प्रथम किस्त के तौर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय को 45,24,000 करोड़ रुपये का एक ड्राफ्ट सौंपा.