नई दिल्ली : रेलवे के करीब 3,50,000 यात्री कोचों और मालगाड़ी के डिब्बों पर आरएफआईडी टैग लगाए जाएंगे ताकि इन पर निगाह रखी जा सके. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि परियोजना पर करीब 112 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
रेलवे बोर्ड के रॉलिंग स्टॉक के सदस्य राजेश अग्रवाल ने कहा कि अब तक मालगाड़ी के करीब 22 हजार डिब्बों और यात्री ट्रेनों के 1200 कोचों पर रेडियो आवृत्ति पहचान (आरएफआईडी) टैग लगाए जा चुके हैं.
राजेश अग्रवाल ने कहा कि तकरीबन 3500 स्थिर आरएफआईडी रीडर लगाए जाने की संभावना है, जो जीएस 1 बारकोड के एलएलआरपी मानक का इस्तेमाल करते हुए एक केंद्रीय नियंत्रण केंद्र को आंकड़े भेजेगा.