कानपुर : कानपुर मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर ईनामी धनराशि बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये कर दी गई है. इससे पहले हिस्ट्रीशीटर विकास पर एक लाख का ईनाम घोषित था. वहीं, इस मामले मेंतीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. निलंबित पुलिसकर्मियों मेंदो दारोगा और एक कांस्टेबल शामिल हैं.
इस मामले में एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कार्रवाई की है. एसएसपी ने थाना चौबेपुर में हुई घटना में प्रथम दृष्टया जांच से ड्यूटी में लापरवाही किए जाने के कारण थाना चौबेपुर थाने में तैनात दारोगा कुंवर पाल, दारोगा कृष्ण कुमार शर्मा और आरक्षी राजीव को निलंबित कर दिया है.
सभी पुलिसकर्मी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के संपर्क में थे, जिसका खुलासा कॉल डिटेल से हुआ. वहीं इस मामले में एसओ चौबेपुर विनय तिवारी को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है.
40 थानों की फोर्स और22 टीमें कर रहीं विकास की तलाश
बता दें कि दबिश देने गई कानपुर के चौबेपुर थाने की पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके साथियों ने गोलीबारी कर दी थी. इसमें डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और सात पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके दो साथियों को मार गिराया था और उसके नौकर को आज मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की 22 टीमें और 40 थानों की फोर्स के साथ ही एसटीएफ की कई टीमें अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए लगी हुई हैं.
आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारे और कुख्यात अपराधी विकास पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को पुलिस ने उसके पैतृक गांव स्थित घर को, जहां विकास रहा करता था, उसे बुलडोजर से गिरा दिया. इसके बाद अब पुलिस उसकी अन्य संपत्तियों की भी जांच कर रही है. पुलिस इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई में लगी है.
पढ़ें-उत्तर प्रदेश : कानपुर मुठभेड़ में विकास दुबे का नौकर गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक उसे इनपुट मिला था कि विकास ने अपने घर को बंकरनुमा बना रखा है और वहां पर भारी मात्रा में हथियारों और असलहों का जखीरा है. इसको लेकर पुलिस ने अपराधी विकास दुबे के घर को गिराने की कार्रवाई की है.
हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पास 250 बीघा जमीन चौबेपुर, बिल्हौर, शिवली, बिठूर में हैं. कल्याणपुर, काकादेव, लखनऊ में भी मकान है. हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के पास करोड़ों की जमीन और संपत्ति है. एडीजी जय नरायन सिंह ने इसकी जांच शुरू करा दी है.