कानपुर : बिकरू कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. दबिश से ठीक पहले का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ख़ाकी और विकास दुबे के नेटवर्क का खुलासा हो रहा है.
दरअसल, शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र ने दबिश से पहले एसपी देहात ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव को फोन किया था, जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सीओ देवेंद्र मिश्र ने एसओ विनय तिवारी और तत्कालीन एसएसपी अनंत देव पर भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लगे हैं.
आपकों बता दें कि 10 जुलाई को गैंगस्टर विकास दुबे को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश एसटीएफ उसे कानपुर लेकर आ रही थी. रास्ते में एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दौरान विकास ने भागने की कोशिश की थी और पुलिस पर गोली चला दी. जबावी कार्रवाई में वह मारा गया था.
यह भी पढ़ें- अपराध की दुनिया में कैसे कुख्यात बना विकास दुबे
कौन था विकास दुबे
विकास दुबे ने 1993 से आपराधिक दुनिया में कदम रखा. कई युवकों के साथ अपना खुद का गैंग बनाया और लूट, डकैती, हत्या जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम देने लगा. शिवली क्षेत्र के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे के खिलाफ 52 से ज्यादा मामले यूपी के कई जिलों के थानों में चल रहे हैं. हत्या और हत्या के प्रयास के मामले पर पुलिस इसकी तलाश कर रही है.