नई दिल्ली : 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अमूल्य कुमार पटनायक दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद से 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे.
दिल्ली सरकार के एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.
17:00 January 14
अमूल्य पटनायक
नई दिल्ली : 1985 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अमूल्य कुमार पटनायक दिल्ली पुलिस आयुक्त के पद से 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे.
दिल्ली सरकार के एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है.
इसमें कहा गया है, 'सेवानिवृत्ति की आयु प्राप्त करने पर, अमूल्य कुमार पटनायक, आईपीएस, 1985, पुलिस आयुक्त, दिल्ली, 31.01.2020 से सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होंगे.'
आदेश में कहा गया है कि यह आदेश उपराज्यपाल अनिल बैजल की मंजूरी से जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: अमूल्य पटनायक ही रहेंगे दिल्ली पुलिस कमिश्नर, बढ़ाया जाएगा कार्यकाल
इससे पहले दिसंबर 2019 में आई एक खबर के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव तक अमूल्य पटनायक के ही कमिश्नर बने रहने की खबर सामने आई थी.
सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि अमूल्य कुमार पटनायक का कार्यकाल बढ़ाया जाएगा.