भुवनेश्वर : ओडिशा के बरगढ़ जिले के अताबीरा क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त बैंकर जय किशोर प्रधान ने साबित कर दिया कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई आयु सीमा नहीं होती है, 64 साल की उम्र में उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने मेडिकल छात्र के रूप में वीर सुरेंद्र साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया है.
जय किशोर प्रधान ने सितंबर में आयोजित हुई नीट परीक्षा दी और अच्छी रैंक हासिल करने के बाद उन्होंने विकलांगता आरक्षण श्रेणी में वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया. 1956 में जन्मे प्रधान ने हमेशा डॉक्टर बनने का सपना देखा था.