दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ओडिशा : 64 वर्षीय सेवानिवृत्त बैंकर ने पास की नीट परीक्षा - neet exam

ओडिशा के सेवानिवृत्त बैंकर जय किशोर प्रधान ने 64 साल की उम्र में नीट की परीक्षा पास की है. इसी के साथ उन्होंने कॉलेज में मेडिकल छात्र के रूप में दाखिला लिया.

सेवानिवृत्त बैंकर
सेवानिवृत्त बैंकर

By

Published : Dec 26, 2020, 1:14 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के बरगढ़ जिले के अताबीरा क्षेत्र के एक सेवानिवृत्त बैंकर जय किशोर प्रधान ने साबित कर दिया कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई आयु सीमा नहीं होती है, 64 साल की उम्र में उन्होंने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने मेडिकल छात्र के रूप में वीर सुरेंद्र साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में दाखिला लिया है.

जय किशोर प्रधान ने सितंबर में आयोजित हुई नीट परीक्षा दी और अच्छी रैंक हासिल करने के बाद उन्होंने विकलांगता आरक्षण श्रेणी में वीर सुरेंद्र साई प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया. 1956 में जन्मे प्रधान ने हमेशा डॉक्टर बनने का सपना देखा था.

पढ़ें :-कर्नाटक : दिव्यांग भाई-बहन की कला को देख हर कोई हैरान

उन्होंने अपना स्नातक विज्ञान में किया. इसके बाद उन्हें बैंक में नौकरी मिल गई. 2016 में वह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मुख्य शाखा से फील्ड ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए. इस अवधि के दौरान, उनकी बेटी मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रही थी, जिसके बाद उन्होंने नीट परीक्षा देने का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details