हैदराबाद : कपड़े की दुकान में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. हालांकि व्यक्ति में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखा है. उन्हें यह भी नहीं पता है वह किससे संक्रमित हुआ था. संक्रमित व्यक्ति ने अन्य लोगों के साथ नजदीकी अस्पताल में परीक्षण कराया था. इसके बाद वह होम क्वारंटाइन में रहा. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा दी गई दवाओं का सेवन किया. हालांकि, शुरू में उसके अंदर मामूली बुखार और खांसी के लक्षण थे, हालांकि सात दिनों में उनके अंदर से यह लक्षण खत्म हो गए. इसके बाद भी उन्होंने 17 दिनों तक होम क्वारंटाइन में बिताया. वहीं चार सप्ताह के बाद भी दुकान के मालिक ने उस व्यक्ति को काम पर आने से मना कर दिया. पिछले एक महीने से वह काम पर नहीं जा रहे हैं. जिसके कारण उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि उनका परिवार उनसे मिलने के लिए परेशान है.
दूसरी तरफ घर में काम करने वाली नौकरानी (32) कोरोना संक्रमित पाई गईं. अपार्टमेंट परिसर के सभी निवासियों का कोरोना परीक्षण किया गया था, जिसमें उनकी भी जांच की गई थी. उनकी रिपोर्ट पॉजटिव आई थी, लेकिन उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं थे. हालांकि, उन्होंने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम स्टाफ द्वारा दी गई दवाओं का सेवन किया. बिना किसी लक्षण के 10 दिन बीत चुके हैं. अपार्टमेंट में उनसे स्पष्ट कह दिया गया था कि उन्हें दो सप्ताह के लिए परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उनके पति एक ऑटो चालक हैं और उनके दो बच्चे हैं. वर्तमान स्थिति में उनके पास कोई व्यवसाय नहीं है. इससे उन्हें आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है.
कोरोना महामारी कर्मचारी, व्यापारी, मजदूर सभी वर्गो पर भारी पड़ रहा है. यदि इससे आप संक्रमित पाए जाते हैं तो आपको हफ्तों काम से दूर रहना पड़ेगा. बिना लक्षणों के भी अधिकांश लोग एक महीने से अधिक समय तक घर पर रहते हैं. यह सामान्य जीवन पर गंभीर प्रभाव डाल रहा है.
हफ्तों तक काम न करने के कारण कैजुअल मजदूर और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग काफी कष्ट में समय गुजार रहे हैं. कई लोग यह स्पष्ट कह रहे हैं कि वह कर्मचारियों को तब तक काम पर नहीं ले जा पाएंगे जब तक कि उनके पास कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट न हो. परिस्थितियों से घिर जाने के कारण पीड़ित दुविधा में हैं.
जनरल फिजिशियन डॉ. एमवी राव ने कहा कि, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के दिशानिर्देशों के अनुसार, यह पहले ही स्पष्ट किया जा चुका है कि जो व्यक्ति बिना लक्षणों का पॉजटिव है. वह 17 दिनों के बाद ड्यूटी पर लौट सकते हैं. उन्होंने कहा कि निर्दिष्ट अवधि के बाद फिर से जांच कराने की आवश्यकता नहीं है.
आइसोलेशन केवल 17 दिनों के लिए
85 फीसदी पॉजटिव मामलों में आमतौर पर कोई लक्षण नहीं दिखते हैं. यहां तक कि उनके ज्ञान के बिना, वायरस का प्रभाव कुछ दिनों में कम हो जाता है.
ऐसे सकारात्मक-परीक्षण वाले लोगों के लिए घर पर क्वारंटाइन होना बेहतर है.
अगर घर में कोई अतिरिक्त कमरा या अलग बाथरूम की सुविधा नहीं है, तो वह सरकारी क्वारंटाइन केंद्रों में रह सकते हैं.