दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बुरहान वानी की चौथी बरसी पर त्राल में पाबंदी, घाटी में जनजीवन सामान्य - restrictions in hometown of burhan wani

हिजबुल आतंकी बुरहान वानी की चौथी बरसी पर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में प्रतिबंध लगाया गया है. हालांकि यह पहला मौका है, जब किसी अलगाववादी नेता ने हड़ताल का आह्वान नहीं किया है.

त्राल में लगाई गई पाबंदी
त्राल में लगाई गई पाबंदी

By

Published : Jul 8, 2020, 3:16 PM IST

श्रीनगर : हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की चौथी बरसी पर उसके पैतृक शहर त्राल में कुछ पाबंदी लगाई गई है. हालांकि किसी भी अलगाववादी पार्टी ने हड़ताल का आह्वान नहीं किया. दुकानदारों ने एहतियातन अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं, लेकिन सड़कों पर आवाजाही सुचारु रूप से जारी है और घाटी में जनजीवन सामान्य है.

गौरतलब है कि 8 जुलाई, 2016 को बुरहान वानी को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के जवानों ने मार दिया था. पिछले तीन वर्षों से अलगाववादियों द्वारा हड़ताल के आह्वान पर कश्मीर में दुकानों, व्यवसायों और अन्य क्षेत्रों को बंद कर दिया जाता था.

हालांकि, सोमवार को वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी के नाम से एक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार और 13 जुलाई को हड़ताल का आह्वान किया गया है.

यह पहली बार है, जब स्थानीय पुलिस ने इस अलगाववादी बयान से इनकार किया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर बयान प्रसारित करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पढ़ें-पांच जुलाई : पाकिस्तान में तख्ता पलट, जुल्फिकार अली भुट्टो को सत्ता से हटाया

प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर के चार जिलों- पुलवामा, अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है, जबकि बुरहान के गृहनगर त्राल को बंद कर दिया गया है.

कोरोना वायरस लॉकडाउन के शेड्यूल के अनुसार श्रीनगर और अन्य शहरों में दुकानें और वाहन चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details