उत्तरकाशी : गलवान घाटी में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़े तनाव के बीच उत्तराखंड के उत्तरकाशी से सटे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिले हैं.
सूत्रों की माने तो मई माह के अंतिम सप्ताह और जून माह के दूसरे सप्ताह में दो से तीन बार नेलांग और सोनम घाटी से आगे सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिले हैं. सिग्नल मिलने की सूचना खुफिया तंत्र ने सेना और आईटीबीपी के अधिकारियों को दी है. इसके साथ ही खुफिया तंत्र ने गृह मंत्रालय को भी इसकी रिपोर्ट भेज दी है. सैटेलाइट फोन के सिग्नल मिलने के बाद सेना और आईटीबीपी अलर्ट हो गई है.
भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा से उत्तराखंड के तीन जिले जुड़े हुए हैं. इसमें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ शामिल है. उत्तरकाशी से चीन अधिकृत तिब्बत की करीब 122 किमी लंबी सीमा जुड़ती है. वहीं, चमोली से 88 किमी अंतरराष्ट्रीय सीमा जुड़ी हुई है. चमोली में विगत वर्षों में कई बार चीनी सीमा के घुसपैठ की खबरें सामने आई. लेकिन अभी तक उत्तरकाशी से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी प्रकार की घुसपैठ की सूचना नहीं है. इसका एक मुख्य कारण सीमा से जुड़ी घाटियों की कठिन विषमताओं को भी माना जाता है.