नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख डॉ संजय मयूख ने दावा किया कि गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रथम वर्चुअल रैली 'बिहार जन-संवाद' को सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड रिस्पांस मिला है.
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की समाप्ति तक फेसबुक पर जहां वर्चुअल रैली को 14 लाख से अधिक व्यूज मिले . वहीं यूट्यूब पर इसे 1.40 लाख से ज्यादा व्यूज मिले. इसके अलावा ट्विटर पर इसे 66 हजार से अधिक व्यूज मिले.
उन्होंने बताया कि इस दौरान बिहार जन संवाद ट्विटर पर लगातार ट्रेंड करता रहा और इस हैशटैग के साथ 40 हजार से ज्यादा ट्वीट किया गया.