दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिलाने के लिए प्रस्ताव पारित करेगी तेलंगाना सरकार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने घोषणा की है कि विधानसभा के आगामी सत्र में एक प्रस्ताव पारित किया जायेगा, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिये जाने की मांग की जायेगी. पढ़ें विस्तार से...

former PM Narasimha Rao
पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव

By

Published : Aug 29, 2020, 8:25 AM IST

हैदराबाद :तेलंगान के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने शुक्रवार को कहा कि अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा के सत्र में एक प्रस्ताव पारित कर केन्द्र से पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव को 'भारत रत्न' से सम्मानित किये जाने का अनुरोध किया जायेगा.

मुख्यमंत्री ने नरसिम्हा राव के जन्म शताब्दी समारोह को लेकर मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने कहा कि 'राज्य सरकार केन्द्र से संसद में पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की एक तस्वीर लगाने और हैदराबाद में केन्द्रीय विश्वविद्यालय का नाम उनके (नरसिम्हा राव) नाम पर रखे जाने का भी अनुरोध करेगी.'

पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव

भारत रत्न दिये जाने की मांग
विश्वविद्यालय की स्थापना नरसिम्हा राव द्वारा की गई थी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने घोषणा की है कि विधानसभा के आगामी सत्र में एक प्रस्ताव पारित किया जायेगा जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न दिये जाने की मांग की जायेगी.'

तेलंगान के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव

पढ़ें: एससीओ सम्मेलन में भाग लेने अगले सप्ताह रूस जा सकते हैं राजनाथ सिंह

देश में कई सुधारों की शुरुआत की थी
इसमें कहा गया है कि 'पीवी नरसिम्हा राव तेलंगाना के अस्तित्व के प्रतीक हैं. वह एक सुधारक थे, जिन्होंने देश में कई सुधारों की शुरुआत की थी. उन्हें दुनियाभर में एक महान बुद्धिजीवी के रूप में मान्यता दी गई.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details