दिल्ली

delhi

By

Published : Aug 26, 2019, 1:46 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 6:57 AM IST

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा हटने पर आईएएस अधिकारी ने दिया इस्तीफा

आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने पद से इस्तीफा दे दिया है. एजीएमयूटी कैडर 2012 बैच के आईएएस अधिकारी ने अनुच्छेद 370 हटने के विरोध में इस्तीफा दिया है. पढ़ें विस्तारपूर्वक...

IAS अधिकारी कन्नन गोपीनाथन

नई दिल्ली:एजीएमयूटी कैडर की 2012 बैच के आईएएस अधिकारी कन्नन गोपीनाथन ने पद से इस्तीफा दे दिया है, गोपीनाथन पिछले साल केरल में बाढ़ राहत प्रयासों में अपनी भागीदारी की वजह से सुर्खियों में आए थे. वो सिर्फ 33 साल के हैं.

दरअसल गोपीनाथन ने इस्तीफा के कई कारण बताए, इसमें से एक कारण जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाना भी है.

IAS अधिकारी गोपीनाथन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद वहां के लाखों लोगों को अपने 'मौलिक अधिकारों' से वंचित रहना पड़ रहा है.

पढ़ें- अजय कुमार भल्ला होंगे अगले केंद्रीय गृह सचिव

बता दें, गोपीनाथन दादर और नगर हवेली में प्रमुख विभाग के सचिव थे, उन्होने घाटे में चल रही सरकारी बिजली वितरण फर्म को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उल्लेखनीय है एजीएमयूटी के अंदर अरुणाचल प्रदेश, गोवा मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश आते हैं, IAS अधिकारियों को काम करने के लिए कैडर राज्य या राज्यों का एक समूह आवंटित किया जाता है.

Last Updated : Sep 28, 2019, 6:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details