दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल की 'पुकार'...कांग्रेस में आई इस्तीफों की बाढ़ - महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 28, 2019, 7:34 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 7:54 PM IST

2019-06-28 19:17:41

मध्यप्रदेश में भी पार्टी प्रभारी ने इस्तीफा दिया

कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया ने भी इस्तीफा दिया

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने इस्तीफा दे दिया है. वे पार्टी में महासचिव के पद पर हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि हार के बाद किसी महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष या सीएम ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की थी. यह बहुत ही दुखद रहा.

ये भी पढ़ें: राहुल बोले- किसी ने नहीं दिया इस्तीफा, कमलनाथ बोले- मैंने पेशकश की थी

इसके बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हार की अपनी जिम्मेवारी स्वीकार कर ली है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमलनाथ ने राहुल के बयान को सही बताया है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा, 'मैंने इस्तीफे की पेशकश की थी.'

2019-06-28 19:13:42

हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष का इस्तीफा

हरियाणा महिला कांग्रेस की अध्यक्ष का इस्तीफा

दिल्ली-तेलंगाना समेत कई राज्यों से कांग्रेस नेताओं के इस्तीफा सौंपने की सूचना मिली है. हरियाणा की महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने भी इस्तीफा दे दिया है.

बता दें कि राहुल गांधी ने फिर से यह दोहराया है कि वह अपने इस्तीफे पर अडिग हैं. वह अपना त्यागपत्र वापस नहीं लेंगे.

दरअसल, राहुल ने ये बातें यूथ कांग्रेस के नेताओं से बातचीत के दौरान कही. यूथ कांग्रेस के नेताओं ने एक दिन पहले राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपील की थी.

2019-06-28 19:11:14

कांग्रेस नेताओं के इस्तीफे, पार्टी की हार पर राहुल ने की थी टिप्पणी

इस्तीफा देने वाले 12 कांग्रेस नेताओं की सूची

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली में सभी 280 ब्लॉक कमेटी को भंग कर दिया है. इसकी घोषणा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने की. 

इसी तरह से तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी कई नेताओं ने त्याग पत्र दे दिए. कांग्रेस सचिव वीरेन्द्र राटौर, अनिल चौधरी, राजेश धर्मानी और वीरेन्द्र वशिष्ट ने इस्तीफा दे दिया. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक 120 लोग हस्ताक्षर कर अपना इस्तीफा दे चुके हैं. इसमें सचिव, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हैं.

Last Updated : Jun 28, 2019, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details