दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RBI के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने दिया इस्तीफा

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. 23 जनवरी  2017 में आचार्य रिजर्व बैंक से जुड़े. विरल आचार्य ने कार्यकाल पूरे होने से छह महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया है.

विरल आचार्य ने आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के पद से दिया इस्तीफा.

By

Published : Jun 24, 2019, 10:04 AM IST

Updated : Jun 24, 2019, 10:25 AM IST

नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसके लिए निजी कारणों का हवाला दिया. बता दें कि विरल आचार्य ने रिटायरमेंट से 6 महीने पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया.

विरल आचार्य ने दिया इस्तीफा
खबर के मुताबिक आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य ने अपने निर्धारित कार्यकाल से छह महीने पहले इस्तीफा दे दिया है.

पढ़ें:अमित शाह ओडिशा में नेता प्रतिपक्ष की घोषणा करेंगे

विरल आचार्य मौद्रिक नीति विभाग के प्रमुख थे. सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी. पिछले छह महीने में रिजर्व बैंक से इस्तीफा देने वाली आचार्य दूसरे बड़े पदाधिकारी हैं.

दिसंबर 2018 में आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने सरकार के साथ मतभेदों के कारण कार्यकाल पूरा होने से नौ महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था.

सितंबर 2016 में पटेल को गवर्नर के तौर पर पदोन्नत किये जाने के बाद 23 जनवरी 2017 में आचार्य रिजर्व बैंक से जुड़े.

आरबीआई में अब तीन डिप्टी गवर्नर एन. एस. विश्वनाथन, बी. पी. कानूनगो और एम. के. जैन बचे हैं.

Last Updated : Jun 24, 2019, 10:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details