अहमदाबाद : बावला के आइक्रीएट इंस्टीट्यूट में आंध्र प्रदेश के शोधकर्ताओं ने एक इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है. यह ई-साइकिल 150 किलो तक का लोड ले जा सकती है. यह साइकिल ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए बहुत उपयोगी हो सकती है, किसान भी इसे खेतों पर काम करने के लिए सामान लाने ले-जाने के लिए उपयोग कर सकते हैं.
यह उन कार्यालय कर्मचारियों के लिए भी बहुत उपयोगी होगी जो पर्यावरण को लेकर चिंतित हैं.
ई-साइकिल के फिचर्स
इस साइकिल में लिथियम आयन बैटरी और 250 वोल्ट की मोटर लगाई गई है. हैरानी की बात यह है कि इस साइकिल को मोड़ा भी जा सकता है. इसे मोड़कर एक जगह रखा जा सकता है. यह साइकिल सिंगल बैटरी चार्ज पर 40 से 70 किलोमीटर चलेगी. यह ई-साइकिल 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. वहीं साइकिल में कितनी बैटरी है, यह जानने के लिए एक इलेक्ट्रिक डिस्प्ले भी दिया गया है. इस साइकिल को मैन्युअल रूप से पैडल द्वारा भी चलाया जा सकता है. इस साइकिल का पूरा ढांचा कार्बन स्टील से बना है और यह 150 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है.
यह प्रोजेक्ट 2019 गुजरात वाइब्रेंट स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी समिट में मोबिलिटी सेक्टर में रनर-अप भी रह चुका है. अब इस ई-साइकल को बाजार में उतारा गया है. इसकी कीमत 36,000 रुपए रखी गई है. वहीं लॉन्चिंग स्कीम में 999 रुपए से बुकिंग करने पर कुल 32,000 रुपए में यह ई-बाइक मिल सकेगी.