दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु : बोरवेल में गिरा मासूम 100 फीट गहराई में खिसका, बचाव कार्य जारी - tamilnadu borewell

तमिलनाडु में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश जारी है. बचाव कर्मियों को तब झटका लगा जब बच्चा 100 फीट अधिक गहराई में जा खिसका. अभी तक की सभी बचाव की कोशिशें नाकाम रही हैं. प्रशासन द्वारा बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. पढ़ें विस्तार से...

तमिलनाडु में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश जारी

By

Published : Oct 27, 2019, 10:56 AM IST

Updated : Oct 27, 2019, 8:20 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के नादुकट्टुपट्टी में करीब 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को बचाने की कोशिशें जारी हैं. बच्चे को बचाने के लिए अत्याधुनिक बोरिंग मशीन समेत अन्य उपकरण मौके पर पहुंचाए गए हैं.

मामला तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली स्थित नादुकट्टूपट्टी का है, जहां 25 अक्टूबर को दो साल का मासूम सुजीत विल्सन बोरवेल में जा गिरा था. तिरुचिरापल्ली में बोरवेल के पास ड्रिलिंग की प्रक्रिया की जगह पर चट्टानों के कारण दो वर्षीय सुजीत विल्सन को बचाने के लिए ऑपरेशन में देरी हो रही है.

बच्चा 100 फीट अधिक गहराई में जा खिसका
सूचना मिलते ही बच्चे को बचाने की कोशिश शुरू कर दी गई. हालांकि, प्रशासन के अभियान को उस समय झटका लगा जब बच्चा और गहराई में फिसल गया.

खेलते वक्त गिरा बोरवेल में बच्चा
अधिकारियों ने बताया कि घर के पास खेलते हुए बच्चा शुक्रवार शाम को बोरवेल में गिर गया था. बता दें शुरुआत में वह 35 फुट की गहराई था लेकिन बचाव अभियान शुरू होने के बाद बच्चा फिसल कर 70 फुट की गहराई में चला गया.

ड्रिलिंग प्रक्रिया जारी
बोरिग मशीन के उपयोग से ड्रिलिंग प्रक्रिया जारी है. तमिलनाडु फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट ने रेस्क्यू ऑपरेशन करने के लिए सात सदस्य टीम का चयन किया. उनमें से 'नागमुगन' नाम का एक व्यक्ति बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल में जा सकता है.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे से लगातार बच्चे को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान में छह टीमों को लगाया गया है.

बोरवेल में गिरा बच्चा सुरक्षितः प्रशासन
उन्होंने कहा, हमने लंबे समय तक बच्चे के रोने की आवाज सुनी लेकिन अब वह सुनाई नहीं दे रही है. हमारा मानना है कि बच्चा सुरक्षित है और सांस ले रहा है.

तमिलनाडु में बोरवेल में गिरे बच्चे को बचाने की कोशिश जारी

बच्चे के चारों ओर गीली मिट्टी की परत
प्रशासन ने कहा कि वे बच्चे की हालत का आकलन नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उसके चारों ओर गीली मिट्टी की परत जमी हुई है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की विशेषज्ञ टीम बचाव कार्य में लगी हुई है.

स्वास्थ्य मंत्री ने जताया भरोसा, नहीं छोड़ेंगे कोई कसर
घटनास्थल पर शुक्रवार रात से जमे राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सी विजयशंकर ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए सभी कोशिशें की जा रही है और अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. विजयशंकर ने कहा कि अगर बच्चा बेहोश भी होगा तो भी बचाया जाएगा.

पढ़ेंः पांच दिनों से बोरवेल में फंसे बच्चे को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बच्चे की सलामती की मांगी जा रही दुआ
बच्चे को बचाने के लिए जारी अभियान के बीच द्रमुक एमके स्टालिन और एएमएमके नेता टीटीवी दिनाकरन सहित राज्य के लोग बच्चे की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Last Updated : Oct 27, 2019, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details