ईटानगर: भारतीय वायुसेना ने पिछले कई दिनों से लापता चल रहे एएन-32 विमान का पता लगा लिया है. विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला है. इस विमान में वायुसेना के 13 सदस्य मौजूद थे.
भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी कि 13 पर्वतारोहियों को Mi-17s और ALH समेत सभी उपकरणों के साथ शामिल किया गया है. खराब मौसम की वजह के कारण उनका दुर्घटनास्थल पर पहुंचना बाकी है. कठिन इलाके और मौसम के चलते टीम रात भर डेरा डालने के बाद कल दुर्घटना स्थल के करीब होगी.
भारतीय वायुसेना के Mi-17 और ALH ने 15 पर्वतारोहियों को सभी उपकरणों के साथ शामिल किया है. इस दल में IAF पर्वतारोहण दल से नौ, सेना से चार और दो पर्वतारोही हैं. खबर के मुताबिक कुछ पर्वतारोही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और कुछ अभी भी ट्रैकिंग कर रहे हैं.
लापता एएन-32 विमान का मलबा मिला वायुसेना, आर्मी और आम लोगों की मदद ली जा रही है. जिस जगह विमान का मलबा मिला है वहां पर जवानों को एयरड्रॉप किया गया है. यहां पर अब क्रैश साइट पर लोग जा रहे हैं. यहां टीम लापता 13 लोगों को खोजेगी. तीन जून को एएन-32 विमान ने असम के जोरहाट एयरबेस से चीनी सीमा के नजदीक अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम सियांग जिले के मेचुका एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. विमान का दिन के 1.30 बजे ग्राउंड स्टाफ से संपर्क टूट गया था.
इसी स्थान पर प्लेन का मलबा मिला वायुसेना का एएन-32 विमान तीन जून को अरुणाचल प्रदेश में लापता हुआ था. भारतीय वायुसेना ने लापता एएन-32 विमान का पता लगा लिया है. अभी भी वायुसेना का अभियान जारी है.
लापता लोगों की तलाश जारी. पढ़ें:मुंबई में दिखा चक्रवात 'वायु' का असर, तेज हवाओं के साथ गिरे पेड़
जहां पर यह मलबा मिला है वहां वायुसेना, आर्मी और आम लोगों की मदद ली जा रही है. जिस स्थान पर यह मलबा मिला है वहां पर जवानों को एयरड्रॉप किया गया है.