दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

प्रह्लाद को बचाने की जद्दोजहद जारी, रेस्क्यू में जुटी सेना और एनडीआरफ - बोरवेल में गिरा पांच साल का प्रह्लाद

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड में बुधवार को पांच साल का एक बालक 200 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. प्रशासन द्वारा बालक को बोरवेल से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रह्लाद को बचाने की जद्दोजहद
प्रह्लाद को बचाने की जद्दोजहद

By

Published : Nov 5, 2020, 10:16 AM IST

Updated : Nov 5, 2020, 10:31 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर विकासखंड में बुधवार को पांच साल का बच्चा खेलते-खेलते अचानक बोरवेल में गिर गया. खबर मिलते ही, प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और उसे निकालने के प्रयास में जुट गया है.

बताया जा रहा है कि बच्चा करीब 200 फीट नीचे गहरे गड्ढे में फंसा है, जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है. जेसीबी मशीनों के द्वारा एक तरफ से मिट्टी खोदकर रेस्क्यू किया जा रहा है. बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप डाला गया है. जिससे बच्चे को सांस लेने में तकलीफ न हो.

एडिशनल एसपी
प्रह्लाद को बचाने की जद्दोजहद जारी

सेना और एनडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंची
जानकारी के मुताबिक प्रह्लाद बुधवार सुबह करीब नौ बजे बोरवेल में गिरा था. बोरवेल ढका हुआ था, जैसे ही प्रह्लाद ने उसे खोला वह उसमें गिर गया. प्रह्लाद को बचाने के लिए सेना और एनडीआरएफ की टीम मौक पर पहुंच गई है और प्रह्लाद को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चल रहा है.

प्रह्लाद को बचाने की जद्दोजहद जारी

एडिशनल एसपी का कहना है बच्चें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक प्रह्लाद के रोने की रुक-रुक कर आवाज आ रही है. प्रह्लाद को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई दी जा रही है.

प्रशासन मौजूद

शिवराज सिंह का बयान
सीएम शिवराज सिंह ने प्रह्लाद को बचाने के लिए ट्वीट कर लिखा,' ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है. मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा. ईश्वर बच्चे को दीर्घायु प्रदान करें, आप और हम सब मिलकर प्रार्थना करें.'

प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी

कमलाथ का बयान
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर कहा है कि ओरछा के सेतपुरा में बोरवेल में एक मासूम बालक प्रह्लाद के गिरने की जानकारी मिली है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि प्रह्लाद को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाय. उम्मीद है कि प्रह्लाद शीघ्र ही सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा. उसकी सकुशल वापसी के लिये हम सभी मिलकर प्रार्थना करें.'

प्रह्लाद का रेस्क्यू जारी
Last Updated : Nov 5, 2020, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details