दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अम्फान से तबाही : पश्चिम बंगाल में 72 की मौत, पीएम मोदी शुक्रवार को करेंगे हवाई सर्वेक्षण - kolkata heavy rain

amphan update
बंगाल में अम्फान

By

Published : May 21, 2020, 12:20 AM IST

Updated : May 21, 2020, 8:20 PM IST

20:08 May 21

पीएम मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे और चक्रवात अम्फान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे.

18:43 May 21

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हवाई सर्वेक्षण किया

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हवाई सर्वेक्षण किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य में चक्रवात अम्फान से प्रभावित जिलों का हवाई सर्वेक्षण किया

17:41 May 21

कोलकाता एयरपोर्ट पर परिचलन शुरू

कोलकाता एयरपोर्ट पर मध्याह्न 12 बजे से परिचालन फिर शुरू हो गया है. 

16:14 May 21

सीएम ममता बनर्जी ने चक्रवात अम्फान के कारण मारे गए लोगों के परिवारों को ढाई लाख का मुआवजा देने का एलान किया.

15:33 May 21

अम्फान से मची तबाही के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा है, 'मैंने ऐसी आपदा पहले कभी नहीं देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा करने और स्थिति देखने के लिए कहूंगी.'

15:26 May 21

अम्फान से मरने वाले मृतकों के आंकड़ा 72 तक पहुंचा : सीएम ममता बनर्जी

15:20 May 21

बांग्लादेश में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 30 तक पहुंचा आंकड़ा

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में 6 लोगों की मौत हुई है और कम से कम 10 लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें कि बुधवार को चक्रवात अम्फान के तट से टकराने के बाद पश्चिम बंगाल का पूर्वी मेदिनीपुर जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. चक्रवात अम्फान के कारण लगभग 100 करोड़ रुपये की फसल का नुकसान होने की बात भी सामने आई है.

14:02 May 21

ओडिशा और पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान से हुई तबाही को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम पश्चिम बंगाल के दृश्य देख रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में, पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है. सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी हैं.

13:56 May 21

अम्फान के हालात को लेकर अमित शाह ने सीएम ममता बनर्जी से की बात

गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवात अम्फान को लेकर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और मौजूदा हालात पर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

13:49 May 21

कोलकाता स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुई काफी क्षति

कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पानी भर गया है. टैक्सी स्टैंड भी क्षतिग्रस्त हुआ है. कई टैक्सी पर पेड़ गिरने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. सोलर पैनल भी क्षतिग्रस्त हुआ है.

12:56 May 21

कई घरों में हुआ भयंकर नुकसान

बचाव और बहाली के प्रयासों की समीक्षा करते हुए, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने निर्देश दिया कि केंद्रीय मंत्रालयों / एजेंसियों के अधिकारियों को ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्य सरकारों के साथ संपर्क में रहना चाहिए और सभी आवश्यक सहायता शीघ्रता से प्रदान करना चाहिए.

12:52 May 21

एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान

एनडीआरएफ के प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि चक्रवात प्रभावित इलाको में सड़क साफ प्रक्रिया में तेजी आई है और कुछ इलाकों में यह पूरा हो गया है. प्रभावित क्षेत्रों में बिजली और दूरसंचार सेवाओं को बहाल करने में कुछ समय लगेगा, जहां भी आवश्यक हो हम उनकी मदद करने के लिए तैयार हैं.

12:22 May 21

अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत 

चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में 12 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में तीन लोग हुगली और पूर्वी मेदिनीपुर के हैं जबकि कोलकाता और उत्तर 24 परगना में दो-दो और हावड़ा व नादिया में एक-एक लोग मारे गए हैं.

11:41 May 21

पेड़ हटाने का काम करते अग्निशमन और एनडीआरएफ के कर्मचारी

अग्निशमन और एनडीआरएफ के कर्मचारियों ने ओडिशा के बालासेर जिले के पोदडीहा गांव में एक घर की छत पर गिरे पेड़ को हटाया

11:40 May 21

मल्टीपर्पस साइक्लोन शेल्टर में खाने की व्यवस्था

चक्रवात अम्फान के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में दीघा के पूर्वी मिदनापुर जिले की रामनगर पंचायत में बनाए गए 'मल्टीपर्पस साइक्लोन शेल्टर' में लोगों को स्थानंतरित किया गया और उनके लिए आश्रय स्थल पर भोजन की व्यवस्था भी की गई.

10:46 May 21

कोलकाता एयरपोर्ट का हिस्सा जलमग्न

10:38 May 21

कोलकाता एयरपोर्ट का हिस्सा जलमग्न

कोलकाता एयरपोर्ट का हिस्सा जलमग्न

चक्रवात अम्फान के कारण कोलकाता हवाई अड्डे का एक हिस्सा जलमग्न हो गया है.

10:38 May 21

अम्फान के कहर से जमींदोज हुई कई इमारतें

10:35 May 21

चक्रवात के कारण कई घरों को भी हुई क्षति

10:33 May 21

पश्चिम बंगाल में कुल 12 लोगों की मौत

चक्रवात अम्फान के कारण कई इलाकों में जलजमाव

10:11 May 21

भवानीपुर में चक्रवात अम्फान ने तबाही मचाई

कोलकाता के भवानीपुर में चक्रवात अम्फान के कारण एक पेड़ सड़क किनारे खड़ी एक कार के ऊपर गिर गया.

10:11 May 21

भवानीपुर में चक्रवात अम्फान ने तबाही मचाई

09:49 May 21

भवानीपुर में चक्रवात अम्फान ने तबाही मचाई

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में चक्रवात अम्फान ने जमकर तबाही मचाई.

09:24 May 21

एनडीआरएफ  कर्मचारी

एनडीआरएफ द्वारा सामान्य स्थिति बहाल करने का काम जारी

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि पश्चिम बंगाल में कोलकाता एयरपोर्ट रोड पर एनडीआरएफ के कर्मियों द्वारा सामान्य स्थिति बहाल करने का काम जारी किया जा रहा है.

09:08 May 21

भारतीय मौसम विभाग

चक्रवात अम्फान के कमजोर होने की संभावना

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अगले तीन घंटों के दौरान चक्रवात अम्फान के कमजोर होने की संभावना है.

09:03 May 21

कोलकाता में कई जगह पेड़ गिरे

 कोलकाता में कई जगह पेड़ गिरे 

चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई जगह पेड़ गिरे और जल भराव हो गया है.

08:18 May 21

ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक बुधवार को अम्फान के भारत और बांग्लादेश के तट से टकराने के बाद सात लोगों की मौत हो गई. मरने वाले बारगुना, सतखीरा, पीरोजपुर, भोला और पटुआखाली इलाके के हैं.

खबर के मुताबिक कालापड़ा उप-जिला निरबाही अधिकारी अबू हसनत ने साइक्लोन से जुड़ी तैयारियों के कार्यक्रम प्रमुख शाह आलम का शव उनके लापता होने के नौ घंटे के बाद बरामद किया गया. कालापाड़ा उपजिला में एक नाव डूबने के कारण उनकी मौत हुई है. अधिकारियों ने जिले में 10 कंट्रोल रूम बनाए हैं. मेडिकल इमरजेंसी से निपटने के लिए 325 टीमें लगाई गई हैं.

08:07 May 21

कोलकाता में पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन की बसों का भी हुआ नुकसान

राज्य परिवहन की बसों का भी हुआ नुकसान

चक्रवात अम्फान के कारण कोलकाता में कई जगहों पर बिजली के खंभे गिरने की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके अलावा पश्चिम बंगाल राज्य परिवहन की बसों का भी भारी नुकसान हुआ है.

08:01 May 21

बंगाल में कई जगहों पर चक्रवात अम्फान के कारण गिरे पेड़

07:50 May 21

चक्रवात अम्फान से जुड़ी ताजा जानकारी

07:37 May 21

दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल में सड़कों पर जमा पानी की निकासी का काम चल रहा है. एनडीआरफ के डीजी एसएन प्रधान ने इस बात की जानकारी दी.

07:21 May 21

साउथ 24 परगना में भी चक्रवात अम्फान का कहर

प्रचंड वायुवेग और लहरों के कारण पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में नारायणपुर जेटी टूटी

प्रचंड वायुवेग और लहरों के कारण पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में नारायणपुर जेटी टूटी. 

07:06 May 21

कोलकाता में कई जगहों पर जलजमाव, संपत्ति का भारी नुकसान

कोलकाता में चक्रवात अम्फान ने मचाई भारी तबाही

बांग्लादेश में सात की मौत

सुपर साइक्लोन अम्फान ने जमकर तबाही मचाई है. ओडिशा में अम्फान के कारण तीन महीने के नवजात, और पश्चिम बंगाल में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बांग्लादेश में भी सात लोगों की मौत होने की खबर है.

चक्रवात अम्फान के कारण कोलकाता के कई जगहों पर पेड़ उखड़ने की तस्वीरें भी सामने आईं. बुधवार देर शाम की इन तस्वीरों में भारी जलजमाव और संपत्ति का नुकसान भी देखा जा सकता है.

00:12 May 21

चक्रवात अम्फान लाइव

कोलकाता में भारी बारिश के बाद जलजमाव

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में बुधवार को 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाले विकराल चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण भारी तबाही हुई और कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

चक्रवात अपराह्न में करीब ढाई बजे पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचा. चक्रवात के कारण तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही हुई. चक्रवात की वजह से बड़ी संख्या में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए वहीं कच्चे मकानों को भी खासा नुकसान हुआ.

अधिकारियों के अनुसार चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल और ओडिशा में कम से कम 6.58 लाख लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल तट पर पहुचने के समय चक्रवात के केंद्र के पास हवा की गति 160-170 किमी प्रति घंटे थी.

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी 24 परगना जिले में पेड़ उखड़ने से एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, वहीं हावड़ा में इसी तरह की एक घटना में 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. ओडिशा में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

हालांकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि कम से कम 10 से 12 लोगों की जान जा चुकी है. वह राज्य सचिवालय नबन्ना से हालात पर नजर रख रही हैं.

उन्होंने कहा, 'इलाके के इलाके तबाह हो गए. मैंने आज युद्ध जैसे हालात का सामना किया. कम से कम 10-12 लोग मारे गए हैं. नंदीग्राम और रामनगर...उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना के दो जिले पूरी तरह तबाह हो गए.'

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक एस एन प्रधान ने नई दिल्ली में कहा कि ओडिशा में 20 टीमों को तैनात कर दिया गया है जबकि पश्चिम बंगाल में 19 यूनिट को तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि ओडिशा में एनडीआरएफ की टीमों ने सड़कों को साफ करने का अभियान शुरू कर दिया है. वहीं पश्चिम बंगाल में तैनात टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में करीब पांच लाख लोगों को और ओडिशा में करीब 1.58 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

टीवी फुटेज में दीघा तट पर समुद्र की काफी ऊंची लहरें दिख रही हैं. भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी भर गया, वहीं कच्चे मकान गिर गए या क्षतिग्रस्त हो गए.

भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने प्रधान के साथ मीडिया को संयुक्त रूप से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उत्तरी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में 160-170 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं. हवाओं की गति बढ़कर 185 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.

उन्होंने कहा कि चक्रवात का सबसे घातक हिस्सा तट पर पहुंचा गया है जिससे तीनों जिलों में भारी बारिश हुई. तूफान के केंद्र का व्यास 30 किमी का था.

कोलकाता में उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना तथा पूर्वी मिदनापुर से आने वाली खबरों में कहा गया है कि खपरैल मकानों के ऊपरी हिस्से तेज हवाओं में उड़ गए. बिजली के खंभे टूट गए या उखड गए. भारी बारिश के कारण कोलकाता के निचले इलाकों में सड़कों और घरों में पानी जमा हो गया.

मध्य कोलकाता के अलीपुर में सुबह आठ बजे से रात 8.30 बजे के बीच 222 मिलीमीटर बारिश हुई तो दमदम में 194 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. कोलकाता के अधिकतर हिस्सों में रात नौ बजे के बाद बारिश रुक गयी लेकिन तेज हवाएं चलती रहीं.

बनर्जी ने कहा कि बृहस्पतिवार तक नुकसान का आकलन हो सकेगा जब तूफान चला जाएगा.

चक्रवात के कारण ओडिशा के पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, गंजम, भद्रक और बालासोर जिलों के कई इलाकों में तेज बारिश हुई.

महापात्र ने कहा कि चक्रवात बुधवार देर रात तक ओडिशा से आगे बढ़ जाएगा लेकिन उस समय तक खड़ी फ़सलों, पेड़ों और बुनियादी ढांचे को बड़े पैमाने पर नुकसान होगा.

अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में पांच मीटर तक का ज्वार उठा जिससे काफी दायरे में आने वाले क्षेत्र जलमग्न हो गए.

पश्चिम बंगाल में कल तक तेज हवाएं और बारिश के जारी रहने का अनुमान है. असम और मेघालय में भी बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. पश्चिम बंगाल में नदिया और मुर्शिदाबाद पार करने के बाद देर रात तक चक्रवाती तूफान के कमजोर होने की उम्मीद है. बाद में इसके कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.

Last Updated : May 21, 2020, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details