नई दिल्ली :भारतीय सेना ने सीमा पर तनाव के बीच एलएसी से सटे गांवों के खाली होने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन कर इसे दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. सेना के जनसंपर्क अधिकारी ने अरुणाचल प्रदेश और असम के लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने का सुझाव दिया.
उन्होंने ट्वीट किया कि एलएसी के पास के गांवों के खाली होने की खबरें फर्जी और दुर्भावनापूर्ण हैं. अरुणाचल प्रदेश और असम की जनता को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और इसे प्रचारित करने से पहले सभी समाचारों की पुष्टि कर लें.
यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्टों के बाद आया है, जिनमें अरुणाचल प्रदेश के तवांग में मैकमोहन लाइन के पास ग्रामीणों के भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच अपने गांवों को खाली करने की बात का जिक्र है.