पेरिस : पत्रकारों की स्वतंत्रता एवं सूचना के अधिकार की रक्षा के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस महामारी दुनियाभर में प्रेस की आजादी के लिए खतरा पैदा कर रही है.
वैश्विक मीडिया स्वतंत्रता के अपने वार्षिक मूल्यांकन में समूह ने मंगलवार को चेताया कि सरकारें इस स्वास्थ्य संकट को बहाना बना सकती हैं और 'सामान्य समय में उठाए न जा सकने वाले कदम उठाने के लिए इस बात का लाभ उठा सकती हैं कि राजनीतिक गतिविधियां नहीं हो रही हैं, जनता परेशान है और प्रदर्शनों का तो सवाल ही पैदा नहीं होता.'