दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

साइबर अपराध का बढ़ता ग्राफ, आंकड़े कर देंगे दंग - hacking

स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक्त नजर रखना साइबर अपराध है. देश में साइबर हमले बढ़ रहे हैं. यहां जानिए इससे जुड़े आंकड़े...

cyber crime
साइबर अपराध

By

Published : Oct 4, 2020, 6:20 PM IST

हैदराबाद : देश में साइबर अपराध के मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है. 21वीं सदी के टेक्नोलॉजी युग में आपका डेटा सुरक्षित नहीं है. ये आपके हाथ में रखे मोबाइल में पासवर्ड के बाद भी उड़ाया जा रहा है. इतना ही नहीं कई लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी होने के बाद पता चलता है कि उनके साथ ठगी हुई है.

जिस गति से तकनीक ने उन्नति की है, उसी गति से मनुष्य की इंटरनेट पर निर्भरता भी बढ़ी है. एक ही जगह पर बैठकर, इंटरनेट के जरिये मनुष्य की पहुंच, विश्व के हर कोने तक आसान हुई है. आज के समय में हर वो चीज जिसके विषय में इंसान सोच सकता है, उस तक उसकी पहुंच इंटरनेट के माध्यम से हो सकती है, जैसे कि सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शॉपिंग, डेटा स्टोर करना, गेमिंग, ऑनलाइन स्टडी, ऑनलाइन जॉब इत्यादि. इंटरनेट के विकास और इसके संबंधित लाभों के साथ साइबर अपराध भी बढ़े हैं.

किसी व्यक्ति की जानकारी चोरी करना, जानकारी मिटाना, जानकारी में फेर बदल करना, किसी कि जानकारी को किसी और देना या नष्ट करना साइबर क्राइम है. स्पैम ईमेल, हैकिंग, फिशिंग, किसी की जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त करना या किसी पर हर वक्त नजर रखना साइबर अपराध है.

शीर्ष पांच राज्यों के आंकड़े

साल 2018 के आंकड़ों के अनुसार अब तक साइबर अपराध में 63.5% वृद्धि हुई है. साल 2018 में 27,248 मामले दर्ज किए गए थे. इसकी तुलना में इस साल कुल 44,546 मामले दर्ज किए गए हैं.

वहीं, साइबर अपराध की दर 2018 में 2.0 से बढ़कर 2019 में 3.3 हो गई.

2019 में 2018 में इस श्रेणी के तहत अपराध दर 2.0 से बढ़कर 3.3 हो गई. 2019 में दर्ज किए गए साइबर अपराध के 60.4% (44,546 मामलों में से 26,891) मामले धोखाधड़ी के थे, 5.1% (2,266 मामले) यौन शोषण से संबंधित थे और 4.2% (1,874 मामले) बदनाम करने के मकसद से किए गए अपराध के थे.

साइबर अपराधों के माध्यम से जबरन वसूली करने के 1,842 मामले दर्ज किए गए, व्यक्तिगत बदला लेने के 1,207 मामले दर्ज किए गए और गुस्सा में आकर साइबर अपराध करने के 581 मामले दर्ज किए गए.

राजनीतिक मकसद से किए गए साइबर अपराधों की संख्या 316 थी, जबकि 199 मामले आतंकी फंडिंग से संबंधित थे. आठ मामले आतंकी भर्ती से संबंधित थे और 49 मामले देश के खिलाफ नफरत फैलाने के थे.

कुल 44,546 साइबर अपराध के मामलों में से 30,729 मामले सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत दर्ज किए गए थे. 13,730 मामले आईपीसी और आईटी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए थे. 87 मामले आईटी अधिनियम के साथ विशेष और स्थानीय कानून (एसएलएल) के तहत दर्ज किए गए थे.

शीर्ष पांच राज्य (साइबर अपराध)

साइबर अपराध के सबसे अधिक मामले कर्नाटक से सामने आए हैं. यहां 12,020 मामले दर्ज किए गए. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 11,416 और महाराष्ट्र में 4,967 मामले दर्ज किए गए.

प्रति लाख जनसंख्या पर दर्ज मामलों के आधार पर की गई गणना के अनुसार साइबर अपराध दर कर्नाटक में 18.2 %, तेलंगाना में 7.2 %, असम में 6.2 % और यूपी में 5.1 % रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details