दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - coronavirus in india

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

reopening of temples unlock 1 for social gathering-coronavirus
10 बड़ी खबर

By

Published : Jun 8, 2020, 10:00 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना महामारी से भारत में 7200 से अधिक मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 2.57 लाख पार

कोरोना वायरस के कारण भारत में 7200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2.57 लाख को पार कर गया है. इसी के साथ भारत दुनियाभर में पांचवां सबसे प्रभावित देश बन गया है.

2.अनलॉक-1 : भगवान तिरुपति के दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

तिरुमला तिरुपति मंदिर को भक्तों के लिए खोला जा चुका है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए हैं. इससे पहले टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल और अतिरिक्त ईओ ए.वी धर्म रेड्डी और अन्य अधिकारियों की समीक्षा हुई, जिसमें मंदिर को खोले जाने और तैयारियों संबंधी निर्णय लिए गए.

3. ओडिशा : ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश होने से दो लोगों की मौत

ओडिशा में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश होने से दो लोगों की मौत हो गई है. एयरक्राफ्ट में एक महिला पायलट प्रशिक्षु और एक पुरुष ट्रेनर तैनात थे.

4. कोरोना संकट : योगी आदित्यनाथ के कामों का कायल हुआ पाकिस्तानी मीडिया

कोरोना संकट के दौर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यो को दुनियाभर में सराहा जा रहा है. इतना ही नहीं भारत से बैर रखने वाले देश पाकिस्तान में मीडिया भी उनका कायल हो गया है.

5.हज 2020 : यात्रा रद करने वाले तीर्थयात्री कर सकते हैं 100% रिफंड के लिए आवेदन

जम्मू-कश्मीर हज समिति के कार्यकारी अधिकारी ने उन हज यात्रियों से रिफंड का आवेदन देने के लिए कहा, जो 2020 में निर्धारित की गई अपनी हज यात्रा रद करना चाहते हैं.

6. वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे : बच्चों में इन लक्षणों को न करें अनदेखा, हो सकता है ब्रेन ट्यूमर

देश में ब्रेन ट्यूमर तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश के नेशनल हेल्थ प्रोग्राम की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार बड़ों के मुकाबले बच्चों में यह बीमारी ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. इस बीमारी के लक्षणों को अनदेखा करना हजारों बच्चों के अकाल मौत का कारण बन रहा है.

7. अनलॉक-1 : आज से खुले कई धार्मिक स्थल, केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लंबे समय से बंद रहे धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. हालांकि, इस बीच सरकार ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का पालन करने की हिदायत भी दी है. सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों को लेकर जारी दिशानिर्देशों में मंदिर में प्रसाद वितरण पर पाबंदी लगाई गई है.

8. कोरोना महामारी के बीच मिशन सागर : चिकित्सकीय सामान लेकर सेशेल्स पहुंचा आईएनएस केसरी

कोरोना महामारी के बीच भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस केसरी आवश्यक चिकित्सकीय वस्तुओं की दूसरी खेप लेकर सेशेल्स पहुंच गया है. भारतीय नौसेना ने बताया कि भारत सरकार के मिशन सागर के तहत चिकित्सकीय वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है.

9. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और संदिग्ध आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इसमें अब तक बलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है.

10. राज्यसभा चुनाव : अरुणाचल प्रदेश से नबाम रेबिआ होंगे भाजपा के उम्मीदवार

सात राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों के लिए आगामी 19 जून को चुनाव कराए जाएंगे. अरुणाचल की राज्यसभा सीट के लिए भाजपा ने नबाम रेबिआ को उम्मीदवार बनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details