दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दुष्कर्म या हत्या के आरोप साबित होने पर हटाए जाएं नेता : सुब्रह्मण्यन स्वामी - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ने दुष्कर्म के आरोपों पर कड़े कदम उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे नेताओं को हटाया जाना चाहिए. जानें स्वामी ने और क्या कहा...

etvbharat
सुब्रह्मण्यन स्वामी

By

Published : Dec 8, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Dec 8, 2019, 12:52 PM IST

नई दिल्ली : हैदराबाद में दुष्कर्म के चार आरोपी एनकाउंटर में मारे गए. इस पर देश भर के लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विशेषकर सोशल मीडिया, पर कई नेताओं पर लगे दुष्कर्म जैसे संगीन आरोपों पर भी सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है.

ताजा घटनाक्रम में कार्रवाई की मांग बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यन स्वामी ने की है. उन्होंने कहा है कि भ्रष्ट नेताओं की सहिष्णुता के कारण बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं.

बकौल स्वामी, 'जिन राजनेताओं पर प्रथम दृष्टया भी बलात्कार या हत्या का आरोप सिद्ध हो, ऐसे नेताओं को हटाया जाना चाहिए.' स्वामी ने लिखा कि नेताओं को हटाने की बजाय ऐसे नेताओं को सेलिब्रेट किया जाता है.

सुब्रह्मण्यन स्वामी का ट्वीट

बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म के आरोप लगे हैं. वे फिलहाल जेल में हैं.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी. हालांकि, बाद में साक्षी महाराज ने ट्वीट हटा लिया.

साक्षी महाराज का ट्वीट

पढ़ें-हैदराबाद एनकाउंटर : दुष्कर्म-हत्या के आरोपियों के मारे जाने पर प्रतिक्रियाएं

इस घटना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया था.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा,'कानून बनाने वाले भाजपा सांसद एक बलात्कार के आरोपी भाजपा नेता को बधाई संदेश दे रहे हैं. कल ही उन्नाव में एक बलात्कार पीड़िता को आरोपियों ने जलाने की कोशिश की। आरोपियों के पक्ष में जब कानून बनाने वाले खड़े हो जाएँगे तो अपराधियों से लड़ने का हौसला कौन देगा?

प्रियंका गांधी का ट्वीट

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी इस घटना के बाद सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में बैठने वाले सांसद ही जब बलात्कारियों का गुणगान करें, विजयी भव और लम्बी आयु की कामना करेंगे तो क्या ऐसे लोग बलात्कार के खिलाफ कानून बनाएंगे?'

स्वाति मालीवाल का ट्वीट

कवि डॉ कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर साक्षी महाराज पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, 'क्यूं नहीं मिलता #unnaokibeti को न्याय? ...आप सबकी उबल रही जिज्ञासा का शमन शायद वहां के सांसद जी के इस बधाई संदेश से हो जाए. ...कुछ नहीं हो सकता हम सब का.'

कुमार विश्वास का ट्वीट
Last Updated : Dec 8, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details