दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समतलीकरण के दौरान मिले अवशेष, अयोध्या में मंदिर होने के सबूत : भाजपा - राम जन्मभूमि स्थल पर समतलीकरण

राम जन्मभूमि स्थल पर समतलीकरण के दौरान मिले मंदिर के अवशेषों को लेकर भाजपा ने कहा है कि राम मंदिर के मामले में कोर्ट से तो न्याय हो ही गया था, अब यह न्याय प्रभु श्रीराम ने भी खुद कर दिया है.

विजय सोनकर शास्त्री
विजय सोनकर शास्त्री

By

Published : May 21, 2020, 7:33 PM IST

लखनऊ : राम जन्मभूमि स्थल पर समतलीकरण के दौरान मिले मंदिर के अवशेषों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि राम मंदिर के मामले में कोर्ट से तो न्याय हो ही गया था, अब यह न्याय प्रभु श्रीराम ने भी खुद कर दिया है. समतलीकरण के दौरान देवी-देवताओं की टूटी हुई मूर्तियां, मेहराब के पत्थर, पांच फीट का शिवलिंग सहित और कई आकृतियां मिल रही हैं, जो इस बात का सबूत हैं कि वहां एक मंदिर ही था.

विजय सोनकर शास्त्री का बयान.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने ईटीवी से बातचीत करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी द्वारा हमेशा से यही बताया जाता रहा कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर था, जिसे तहस-नहस करके बाबर ने मस्जिद का निर्माण किया था और उस पर हिन्दू समाज हमेशा से अपना दावा भी पेश करता रहा है.

मंदिर परिसर से मिले अवशेष.
मंदिर से मिले अवशेष

उन्होंने कहा कि जन्मभूमि स्थल से अब जो अवशेष मिल रहे हैं, वह अपने आप में एक सबूत है. वह एक पुख्ता प्रमाण है कि वहां पर राम मंदिर ही था.

मंदिर परिसर से मिले अवशेष.
मंदिर परिसर से मिले अवशेष.

वहीं, दूसरी ओर बीजेपी के महासचिव राम माधव ने कहा है कि रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का काम ट्रस्ट के हाथों में है और वह सुरक्षित हाथों में है.

मंदिर परिसर से मिले अवशेष.
मंदिर परिसर से मिले अवशेष.

उन्होंने कहा कि पहले भी जो सर्वे हुए थे, उस समय भी मंदिर के काफी अवशेष मिले थे. जैसा कि चंपक राय का बयान आया है, अब भी अवशेष मिल रहे हैं. जिनके हाथ में काम है, वो सुरक्षित ढंग से खोदाई कर रहे हैं.

मंदिर परिसर से मिले अवशेष.
मंदिर परिसर से मिले अवशेष.

पढ़ें- राम मंदिर के लिए जमीन का समतलीकरण तेज, जेसीबी से खुदाई में निकल रहीं खंडित मूर्तियां

बता दें कि बुधवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर समतलीकरण के दौरान मंदिर के अवशेष मिलने का दावा किया गया है.

मंदिर परिसर से मिले अवशेष.
मंदिर परिसर से मिले अवशेष.

राम मंदिर ट्रस्ट ने कुछ तस्वीरें जारी करते हुए कहा है कि पिछले कई दिनों से अयोध्या में लॉकडाउन का पालन करते हुए राम मंदिर परिसर में समतलीकरण का कार्य चल रहा था, जिसमें 10 मजदूर लगे हुए थे. इसी दौरान वहां पर कुछ ऐसी आकृतियां निकली हैं, जो मंदिर के अवशेष हैं.

मंदिर परिसर से मिले अवशेष.
मंदिर परिसर से मिले अवशेष

ABOUT THE AUTHOR

...view details