दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जाकिर नाइक वांछित अपराधी, उसका स्थान सिर्फ जेल में : भाजपा - मनी लॉन्ड्रिंग

धर्म उपदेशक जाकिर नाइक के बयान पर भाजपा ने कहा कि भारतीय मुसलमान जानते हैं कि उनका हितैषी कौन है और जाकिर नाइक स्थान भारत में सिर्फ जेल में हैं. पढ़ें पूरी खबर....

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : May 13, 2020, 6:35 PM IST

नई दिल्ली : मुस्लिम उपदेशक जाकिर नाइक ने कहा कि यदि कोई गैर मुस्लिम सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ कुछ लिखता है तो उसे मुस्लिम देश में आने पर गिरफ्तार कर लेना चाहिए. भाजपा ने जाकिर नाइक के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि जाकिर नाइक वांछित अपराधी है और उसकी जगह जेल में है.

भाजपा प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री ने कहा कि जाकिर नाइक को मलेशिया में बैठकर जेहात के नाम पर बयान देना बंद कर देना चाहिए. यहीं उसके सेहत के लिए अच्छा होगा. भारत के मुस्लिमों की डराने की उसकी यह तरकीब अब काम नहीं आएगी. भारतीय मुस्लिम पहचान चुके हैं कि उनकी तथा कथित नेता कौन हैं और कौन उनकी चिंता करता है. मुस्लिम देशों के लिए वह पैगम्बर नहीं है, जो वह उनकी बात मानेंगे.

विजय सोनकर शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया

विजय सोनकर ने कहा कि जहां तक रही बात वकील की, तो वह उसके मन की खुरापात है. एक बार जाकिर भारत के शिकंजें में आ जाए, तो उसकों पता चल जाएगा कि उसके जीवन की वास्तविकता क्या है. उसका पंसदीदा स्थान जेल हैं. उसे वहीं पर पहुंचा दिया जाएगा.

जाकिर ने कुवैत के एक वकील को यहां तक सलाह दी कि इस्लाम पर उंगली उठाने वाले भारत के गैर मुस्लिमों का आंकड़ा तैयार करना चाहिए और उन्हें खाड़ी देश आने पर गिरफ्तार कर लेना चाहिए.

पढ़ें :कोरोन काल में एचआईवी से हो सकती हैं पांच लाख से अधिक मौतें : डब्ल्यूएचओ

बता दें कि जाकिर नाइक भारत में वांछित अपराधी है. जाकिर नाइक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग समेत कई केस दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details