श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के पांच महीने बाद प्रशासन ने सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दे दी है. जिससे लोगों में खुशी का माहौल है. हालांकि प्रशासन के सामने लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाना एक चुनौती होगी.
प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति मिलने के बाद श्रीनगर में धार्मिक स्थलों के प्रबंधन ने सरकार द्वारा कोविड-19 के फैलने के मद्देनजर जारी किए गए दिशा निर्देशों को लागू करने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सचिव रोहित कंसल ने ट्वीट करते हुए एलान किया था कि 16 अगस्त को यानि आज से सभी धार्मिक स्थलों को फिर से खोला जाएगा.