दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात में धार्मिक स्थलों पर पाली में होगी पूजा, टोकन प्रणाली की होगी शुरुआत - गुजरात में धार्मिक स्थल

गुजरात में धार्मिक स्थलों ने सामाजिक मेल-जोल से दूरी बनाए रखने और भीड़ जमा होने से बचने के लिये पाली (शिफ्ट) के अनुसार प्रार्थना आयोजित करने और श्रद्धालुओं को प्रवेश का समय देने के लिये टोकन प्रणाली शुरू करने का फैसला लिया है.

religious-places-in-gujarat-to-organize-prayers-in-shifts
धार्मिक स्थलों पर पाली में होगी पूजा

By

Published : Jun 8, 2020, 2:58 AM IST

अहमदाबाद : गुजरात में कोविड-19 निषेध क्षेत्रों से बाहर स्थित मंदिर, मस्जिद और गिरजाघर समेत अन्य धार्मिक स्थल दो महीने के बाद सोमवार से सभी ऐहतियाती कदम उठाते हुए अपने दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोलने की योजना बना रहे हैं.

कुछ धार्मिक स्थलों ने सामाजिक मेल-जोल से दूरी बनाए रखने और भीड़ जमा होने से बचने के लिये पाली (शिफ्ट) के अनुसार प्रार्थना आयोजित करने और श्रद्धालुओं को प्रवेश का समय देने के लिये टोकन प्रणाली शुरू करने का फैसला लिया है.

गिर सोमनाथ जिले में प्रसिद्ध सोमनाथ मंदिर सोमवार से स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा, लेकिन अन्य जिलों के श्रद्धालुओं को दर्शन के लिये 12 जून से ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा. मंदिर न्यास के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से मास्क पहनने, मंदिर परिसर में प्रवेश करने से पहले संक्रमण मुक्त होने और बुजुर्ग लोगों (65 वर्ष से अधिक आयु वाले) तथा बच्चों (10 वर्ष से कम) को साथ न लाने के लिए कहा गया है.

उत्तरी गुजरात में प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक बनासकांठा जिले का अंबाजी मंदिर 12 जून से खुल जाएगा. यहां श्रद्धालुओं को तीन पालियों में दर्शन की अनुमति होगी. ये पालियां सुबह 7.30 बजे शुरू होकर रात 10.15 बजे समाप्त होंगी.

मंदिर न्यास के एक बयान में कहा गया है कि वह आरती की अनुमति नहीं देगा. आगंतुकों को दर्शन के लिए तय समय का टोकन दिया जाएगा.

मंदिर के अलावा मस्जिद और गिरजाघर भी सामाजिक मेलजोल से दूरी का पालन सुनिश्चित करते हुए इबादत के लिए तैयारियां कर रहे हैं.

संस्कृति मंत्रालय की मंजूरी, सोमवार से खुलेंगे एएसआई संरक्षित स्मारक

अहमदाबाद की ऐतिहासिक जामा मस्जिद में भी पाली के अनुसार शुक्रवार की नमाज पढ़ाई जाएंगी. मस्जिद का प्रबंधन देखने वाली गुजरात चांद समिति के सदस्य अनीस देसाई ने यह जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details