नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस से फैली महामारी के दौरान गरीबों की सहायता के लिए बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार राहत के तौर पर 1 लाख 70 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया है. स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये के बीमा कवर की भी घोषणा की गई है. इससे 20 लाख स्वास्थ्यकर्मियों फायदा होगा.
लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की मदद की जाएगी. जिन लोगों को तुरंत मदद की जरूरत है, उन्हें को सहायता दी जाएगी और इसके लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लाई जा रही है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गरीबों के लिए की राहत पैकेज की घोषणा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को तीन महीने तक पांच किलोग्राम गेहूं या पांच किलो चावल अतिरिक्त दिया जाएगा. इसके अलावा एक किलो दाल भी दी जाएगी.
वित्तमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण 'लॉकडाउन' के प्रभाव से निबटने के लिए आर्थिक पैकेज तैयार किया गया है.
जानकारी देते केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर. सीतारमण ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहे डॉक्टरों, पैरामेडिकल कर्मचारियों, चिकित्सा सेवा के कर्मचारियों को 50 लाख रुपये प्रति परिवार बीमा कवर मिलेगा.
वित्त मंत्री ने राहत पैकेज में सभी श्रेणी के लोगों की सहायता को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है.
वहीं मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये की गई है. इससे पांच करोड़ परिवारों को लाभ होगा.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 8.69 करोड़ किसानों को अप्रैल के पहले सप्ताह में दो-दो हजार रुपये का अग्रिम भुगतान करेगी.
वित्त मंत्री ने कहा कि राशन की दुकानों से 80 करोड़ परिवारों को पांच किलो गेहूं या चावल के साथ एक किलो दाल तीन महीने के लिए मुफ्त दी जाएगी.
सीतारमण ने तीन करोड़ गरीब वृद्धों, गरीब विधवाओं तथा गरीब दिव्यांगों को एक-एक हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की.
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन से निबटने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज को अंतिम रूप दिया गया है.
पढ़ें-सोनिया ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया
बता दें कि कोरोना वायरस के संकट से निबटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 21 दिनों के बंद (लॉकडाउन) की घोषणा किए जाने के बाद बुधवार को देश के कई हिस्सों में लोगों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई और राशन की दुकानों तथा स्टोरों पर लोगों की भीड़ नजर आई.