उत्तर प्रदेश
सोमवार से उत्तर प्रदेश सचिवालय में एक तिहाई कर्मचारियों को आने की इजाजत मिली है. उन्हें रोटेशन पर आने को कहा गया है. जिला अदालतें अभी बंद रहेंगी. टोल टैक्स जिसे लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया था, उसे आज से चालू कर दिया गया है.
हालांकि, इस दौरान राज्य से 19 जिलों में कोई राहत नहीं दी गई है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 से अधिक है. इनमें प्रमुख रूप से वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद और नोएडा शामिल हैं.
मध्य प्रदेश
प्रदेश के 26 जिलों में सरकारी दफ्तर और औद्योगिक गतिविधियों को इजाजत दी गई है. राज्य की राजधानी भोपाल और प्रमुख शहर इंदौर और उज्जैन में कोई राहत नहीं दी गई है. स्कूल, कॉलेज, मॉल और रेस्तरां पूरी तरह से बंद रहेंगे. छूट संबंधी विस्तृत जानकारी
राजस्थान
अशोक गहलोत सरकार में भी सरकारी दफ्तरों को खोला गया है. यहां सिर्फ उन कर्मचारियों को ही दफ्तर आने को कहा गया है, जिनका आना अत्यंत आवश्यक हो. ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक कामकाज शुरू हो सकेगा. शहरी क्षेत्रों में शर्तों के साथ औद्योगिक गतिविधि को मंजूरी मिली है. कृषि गतिविधियों के लिए 400 मंडियों में कारोबार शुरू हो सकेगा. छूट संबंधी विस्तृत जानकारी
बिहार
नीतीश कुमार की सरकार ने एक तिहाई सरकारी स्टाफ को ऑफिस आने की इजाजत दी है. यहां पर रोटेशन के आधार पर कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा. कुछ उद्योग फिर से शुरू हो रहे हैं. सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. मनरेगा में भी राहत दी गई है.