दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत में लॉकडाउन : कई राज्यों में आज से आंशिक राहत, जानें कहां-कहां मिली है छूट

लॉकडाउन के बीच आज से केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ क्षेत्रों में आंशिक राहत दी है. कुछ जगहों पर शर्तों के साथ काम करने की इजाजत दी गई है. गृह मंत्रालय ने छूट के संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं.

relief from lockdown
लॉकडाउन से आंशिक राहत

By

Published : Apr 20, 2020, 11:24 AM IST

Updated : Apr 20, 2020, 11:59 AM IST

उत्तर प्रदेश

सोमवार से उत्तर प्रदेश सचिवालय में एक तिहाई कर्मचारियों को आने की इजाजत मिली है. उन्हें रोटेशन पर आने को कहा गया है. जिला अदालतें अभी बंद रहेंगी. टोल टैक्स जिसे लॉकडाउन के दौरान बंद कर दिया गया था, उसे आज से चालू कर दिया गया है.

हालांकि, इस दौरान राज्य से 19 जिलों में कोई राहत नहीं दी गई है. यहां पर कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 से अधिक है. इनमें प्रमुख रूप से वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा, गाजियाबाद और नोएडा शामिल हैं.

मध्य प्रदेश

प्रदेश के 26 जिलों में सरकारी दफ्तर और औद्योगिक गतिविधियों को इजाजत दी गई है. राज्य की राजधानी भोपाल और प्रमुख शहर इंदौर और उज्जैन में कोई राहत नहीं दी गई है. स्कूल, कॉलेज, मॉल और रेस्तरां पूरी तरह से बंद रहेंगे. छूट संबंधी विस्तृत जानकारी

राजस्थान में छूट से संबंधित आदेश

राजस्थान

अशोक गहलोत सरकार में भी सरकारी दफ्तरों को खोला गया है. यहां सिर्फ उन कर्मचारियों को ही दफ्तर आने को कहा गया है, जिनका आना अत्यंत आवश्यक हो. ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक कामकाज शुरू हो सकेगा. शहरी क्षेत्रों में शर्तों के साथ औद्योगिक गतिविधि को मंजूरी मिली है. कृषि गतिविधियों के लिए 400 मंडियों में कारोबार शुरू हो सकेगा. छूट संबंधी विस्तृत जानकारी

बिहार

नीतीश कुमार की सरकार ने एक तिहाई सरकारी स्टाफ को ऑफिस आने की इजाजत दी है. यहां पर रोटेशन के आधार पर कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा. कुछ उद्योग फिर से शुरू हो रहे हैं. सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है. मनरेगा में भी राहत दी गई है.

दिल्ली लॉकडाउन

दिल्ली

केजरीवाल सरकार ने रविवार को साफ तौर पर घोषणा कर दी थी कि लॉकडाउन के दौरान कोई राहत नहीं दी जाएगी. 27 अप्रैल को सरकार फिर से समीक्षा कर आगे के बारे में निर्णय लेगी.

केरल

पिनारई विजयन की सरकार ने कोरोना के खिलाफ सबसे अधिक सफलता पाई है. सरकार ने हर जिले को रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांट रखा है. रेड जोन में कोई छूट नहीं मिलेगी. ऑरेंज जोन में 24 अप्रैल के बाद राहत मिलेगी. हालांकि, ऑरेंज जोन के कुछ क्षेत्रों में दवा, किसान और खेती के कामकाज को छूट मिल गई है. दुकानें खुल सकेंगी. ऑड-ईवन आधार पर वाहन भी बाहर आ सकेंगे.

महाराष्ट्र

उद्धव ठाकरे की सरकार ने कुछ जगहों पर राहत दी है. सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज रेंज बनाए हैं. यहां पर आंशिक तौर पर औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो रही हैं. लेकिन फैक्ट्रियों में मजदूरों को लाने और जाने की व्यवस्था करने को कहा गया है. उन्हें खाना भी देना पड़ेगा. सभी जिले की सीमाएं सील रहेंगी. मुंबई में कोई राहत नहीं दी गई है.

कर्नाटक

बीजेपी की बीएस येदियुरप्पा सरकार आज राहत देने पर विचार कर सकती है. सरकार ने दोपहिया वाहनों को आज से छूट देने का एलान कर रखा है.

पंजाब में खेती करते लोग

पंजाब

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने किसानों को फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की है. वे मंडी जाकर फसल बेच सकते हैं.

इन क्षेत्रों में नहीं है कोई छूट

विमान सेवा, ट्रेन सेवा, मॉल, धार्मिक कार्यक्रम, खेल, सभा, राजनीतिक कार्यक्रम, बैठक, सिनेमा हॉल, होटल

Last Updated : Apr 20, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details