हैदराबाद : हालिया संपन्न हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी-शिवसेना की 30 वर्ष पुरानी दोस्ती में दरार पड़ गयी है. शिवसेना सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ आ चुकी है.
कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की साझा बैठक के बाद सरकार बनाने पर सहमति बन चुकी है. हालांकि, औपचारिक ऐलान होना बाकी है. इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा कर दी.