नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध हमेशा से तनावपूर्ण रहे हैं. वहीं, 1971 के बांग्लादेश युद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र भी धीरे-धीरे कश्मीर के मुद्दे से दूर हो गया. आइए नजर डालते हैं, शिमला समझौते के बाद दोनों परमाणु पड़ोसियों के बीच के संबंधों पर...
1974 : भारत का पहला परमाणु बम परीक्षण
1974 में भारत ने परमाणु बम परीक्षण किया. भारत ऐसा करने वाला पहला यूएनएससी का अस्थाई सदस्य बना.
1989 : जम्मू कश्मीर में सशस्त्र विरोध शुरू, पाकिस्तान पर आरोप
1989 में जम्मू कश्मीर में सशस्त्र विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. भारत ने पाकिस्तान पर लड़ाकू विमानों को हथियार और प्रशिक्षण देने का आरोप लगाया. पाकिस्तान ने कहा कि उसने केवल नैतिक और कूटनीतिक समर्थन की पेशकश की.
1991 : दोनों देशों के बीच सैन्य अभ्यास पर समझौता
1991 में दोनों देशों ने सैन्य अभ्यास की पहले से सूचना देने के साथ-साथ हवाई क्षेत्र के उल्लंघन को रोकने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
1992 : रासायनिक हथियार प्रतिबंध पर संयुक्त घोषणा
एक साल बाद नई दिल्ली में रासायनिक हथियारों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने वाली एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए.
1996 : सैन्य अधिकारियों की LoC पर मुलाकात
भारत पाक के बीच के तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने एलओसी पर मुलाकात की.
1998 : परमाणु बम परीक्षण, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध
मई 1998 में भारत पाक ने परमाणु परीक्षण किया, जिसके बाद दोनों देशों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों लगाए गए.
1999 : दिल्ली-लाहौर बस सेवा शुरू
फरवीर 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मिलने बस से लाहौर पहुंचे. उन्होंने यहां शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए.
1999 : कारगिल युद्ध शुरू
मई 1999 में पाकिस्तानी सेना ने हिमालय स्थित कारगिल की पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया. इसकी जानकारी मिलने के बाद भारत ने हवाई और जमीनी हमले कर अपने क्षेत्र वापस लिए. अमेरिका ने शांति भंग की.
2001 : आगरा सम्मेलन में मुशर्रफ-वाजपेयी की मुलाकात
कारगिल युद्ध के दो साल बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आगरा में हो रहे सम्मेलन में मुलाकात की. दोनों देशों के बीच कश्मीर मुद्दे पर किसी समझौता न होने पर यह सम्मेलन बेनतीजा रहा.
ये भी पढ़ें: 'देश की एकता में बाधक था अनुच्छेद 370'
2001 : जम्मू कश्मीर विधानसभा पर हमला
अक्टूबर 2001 में आतंकियों ने जम्मू कश्मीर विधानसभा पर हमला किया, जिसमें 38 लोग मारे गए.
2001 : बंदूकधारियों का संसद पर हमला
इसी साल दिसंबर में कुछ बंदूकधारियों ने भारत की संसद पर हमला कर दिया और 14 लोगों की हत्या कर दी. भारत ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद पर हमले का आरोप लगाया और पश्चिमी सीमा पर सेना तैनाती की.
2002 : अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता गतिरोध खत्म
अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के बाद अक्टूबर 2002 में गतिरोध समाप्त हुआ.
2003: संघर्षविराम उल्लंघन सहमति
सितंबर 2003 में संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक के दौरान एलओसी पर संघर्षविराम उल्लंघन को रोकने के लिए दोनों देशों के बीच सहमति बनी.
2004 : सार्क सम्मेलन में मुशर्रफ-वाजपेयी की द्विपक्षीय वार्ता
अटल बिहारी वाजपेयी और परवेज मुशर्रफ ने 2004 में इस्लामाबाद में हुए 12वें सार्क सम्मेलन के दौरान द्विपक्षीय वार्ता की. इसी साल दोनों देशों के विदेशी सचिवों ने भी मुलाकता की. इस साल बैठकों की शुरुआत हुई, जिसमें अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय बैठकें हुईं.
2004 : मनमोहन का JK से सेनिकों की तैनाती कम करने का ऐलान
तत्कालीन प्रधानमंत्री नवंबर में जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे. अपने दौरे पर उन्होंने एक शाम ऐलान किया कि यहां से सैनिकों की तैनाती को कम किया जाएगा.