नई दिल्ली: सीआईएससीई(CISCE) बोर्ड ने औपचारिक रूप से आईसीएसई(ICSE) 10 वीं और आईएससी 12 वीं सुधार परीक्षा (कंपार्टमेंटल परीक्षा )2020 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दिया है. जिन छात्रों का परिणाम कंपार्टमेंट प्राप्त हुआ है. वह सुधार परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
जो छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, उन्हें अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से 22 सिंतबर तक पंजीकरण करना होगा.
कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए पंजीकरण शुरू कंपार्टमेंटल परीक्षा 2020 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के छात्र नीचे दिए लिंक से जानकारी प्राप्त कर सकते है.
https://cisce.org/UploadedFiles/PDF/CIR_15SEP2020.pdf
बोर्ड ने छात्रों को सूचित किया है कि कोरोना वायरस के कारण परीक्षा को रद्द किया गया था. उन विषयों के लिए कंपार्टमेंटल परिक्षा आयोजित की जा रही है. जो छात्र आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आवंटित अंकों से संतुष्ट नहीं हैं. वह सुधार परीक्षा के लिए भी पंजीकरण कर सकते हैं.
लगभग 3 महीने की देरी के बाद सीआईएससीई बोर्ड ने 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए आईसीएसई और 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए आईएससी रिजल्ट 10 जुलाई 2020 को घोषित किया था.
99.33% छात्रों ने आईसीएसई बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी और 96.82% छात्रों ने आईएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
पढ़ें : कोरोना : यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित, 24 सितंबर से होगी
सीआईएससीई बोर्ड के कक्षा 10 और कक्षा 12 के दोनों परीक्षा परिणामों में पिछले वर्ष की तुलना में 0.79% और 2.02% के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत में सुधार देखा गया है.कोविड-19 महामारी के कारण आईसीएसई परिणाम 2020 के लिए मेरिट सूची या टॉपर्स सूची की घोषणा इस वर्ष बोर्ड द्वारा नहीं की गई है.