हैदराबादः पूर्व केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने मेट्रों परियोजना को पूर्ण रुप से राज्यों के हाथों में सौंपने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे. रेड्डी ने 2008 में मेट्रो ट्रेन को देश कई हिस्सों में पहुंचाने के लिए प्रभावी काम किया है. खास तौर पर बात करें हैदराबाद मैट्रों की तो इसके विस्तार को लेकर उन्होंने काफी काम किया. ये कहना किसी और का नहीं, बल्कि हैदराबाद मेट्रों के एक उच्चस्तरीय अधिकारी का है.
हैदराबाद मेट्रों लिमटेड के प्रबंध निदेशक एन वी एस रेड्डी ने जयपाल रेड्डी के मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री ने मेट्रो परियोजनाओं के लिए राज्य सरकारों को स्वतंत्रता देने के लिए काम किया था.
उन्होंने कहा कि जयपाल रेड्डी ने हैदराबाद मेट्रों परियोजना का सदैव समर्थन किया है.
एनवीएस रेड्डी ने ट्वीट करते हुए कहा कि 2008 में रेल नीति मंत्री समूह के सदस्य जयपाल मेट्रों के सही ढ़ंग से विस्तार के लिए राज्य सरकारों को स्वतंत्रा प्रदान करने की बात कहते थे. उनका मानना था कि राज्य सरकारें स्वतंत्र तौर पर मेट्रों परियोजना पर बेहतर तरीके से काम कर सकेंगी. जबकि भारतीय रेलवे इस पर सहमत न थी व लगातार इस पर आपत्ति जता रही थी.