दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से अलर्ट जारी, जानें किस राज्य का क्या है हाल

देश के कई हिस्सों में बारिश और बाढ़ से भयंकर हालात हैं. केरल में भारी बारिश के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है. वहीं बाढ़ से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है. जानें बाढ़ और बारिश से अलग-अलग इलाकों का हाल...

देश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश

By

Published : Aug 8, 2019, 8:38 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 5:21 PM IST

नई दिल्लीः देश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश जारी है. कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में स्थिति गंभीर बनी हुई है, जहां 2.5 लाख लोगों को अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं, आंध्र प्रदेश में कई नदियां ऊफान पर हैं. वहीं बारिश के चलते केरल भी हाई अलर्ट मोड पर है.

केरल में बाढ़ के हालात

गौरतलब है कि केरल के उत्तरी जिलों में भारी बारिश के चलते मलप्पुरम जिले के नीलंबुर और परिंथालमन्ना इलाके में बाढ़ के हालात बन गए, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

ट्वीट सौ एएनआई
टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू किया

केरल में जारी किया गया हाई अलर्ट
केरल के राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इदुक्की, मलप्पुरम, कोझीकोढ़ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा त्रिशूर, पलक्कड़, वायनाड़, कन्नूर और कासरगोड में आज तक के लिए औरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

सौ. @KeralaSDMA

पिछले सात दिनों में 16 लोगों की मौत
पिछले सात दिनों में पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हुई है, जबकि कर्नाटक में रविवार से अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 26 हजार लोगों को निकाला गया है.

ओडिशा में बाढ़ जैसे हालात
ओडिशा के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है और दक्षिणी क्षेत्र में कुछ इलाकों में रेल सेवाएं बाधित रहीं.

कर्नाटक में भयंकर हालात
आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि कर्नाटक के कई हिस्सों में बुधवार को भी भयंकर बाढ़ की स्थिति बनी रही , जिसकी वजह से लगभग 26,000 लोगों को उनके घरों से निकाला गया और पिछले तीन दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की जान जा चुकी है.

सड़के और रेल संपर्क हुआ प्रभावित
राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बांधों और कर्नाटक में बैराजों और जलाशयों के जल द्वार खोले जाने से बाढ़ आ गई. राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क और रेल संपर्क प्रभावित हुआ है.

महाराष्ट्र में बाढ़ से हाल बेहाल
पश्चिमी महाराष्ट्र में खास तौर पर कोल्हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह होने के बाद 1.32 लाख से ज्यादा लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर शरण ली है. यहां लगातार हुई बारिश से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

सौ @Indiametdept

अधिकारियों ने बताया कि पिछले सात दिनों में बारिश और बाढ़ से संबंधित विभिन्न घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

पुणे में बाढ़ से 1.32 लाख लोग प्रभावित
पुणे के प्रखण्ड आयुक्त डॉक्टर दीपक महाइसेकर ने कहा, पुणे क्षेत्र में (पुणे, सतारा, सोलापुर, सांगली और कोल्हापुर जिलों में) अब तक बाढ़ से 1.32 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में बाढ़ : राहत शिविरों में करीब 19 हजार लोग, CM जगन ने की समीक्षा

उन्होंने बताया कि सांगली और कोल्हापुर जिलों में क्रमश: 53 हजार और 51 हजार लोगों को बाहर निकाला गया है.

देश के कई हिस्सों में बाढ़ से हाल बेहाल, देखें वीडियो...

महाइसेकर ने कहा, सेना, नौसेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) दोनों जिलों में बचाव अभियान चला रहे हैं और बुधवार शाम तक NDRF की छह और टीम कोल्हापुर जाएंगी.

दिल्ली में तापमान
इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में दिनभर उमस रही, जहां तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

विभिन्न इलाकों में बारिश का आंकड़ा
सफदरजंग वेधशाला में 22.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पालम वेधशाला ने 9.6 मिमी और लोधी रोड वेधशाला में 24.3 मिमी बारिश दर्ज की गई.

हिमाचल में बारिश का आंकड़ा
वहीं हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई. ऊना में अधिकतम 109 मिलीमीटर बारिश हुई.

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में हरदोई में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गोरखपुर में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि ग्रेटर नोएडा में लगातार बारिश से चार लोगों की जान चली गई, जबकि बुलंदशहर और कानपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

छत्तीसगढ़ में 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी है.

राजस्थान में बारिश का आंकड़ा
राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर और पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहा. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश और राजधानी जयपुर सहित 11 जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

गांवो का जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क
पिछले कुछ समय से लगभग सूखे की स्थिति का सामना कर रहे छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है. वहीं, राज्य के दक्षिण क्षेत्र बस्तर में पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण कुछ गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

Last Updated : Aug 8, 2019, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details