दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बागी विधायकों को भाजपा का साथ छोड़ देना चाहिए: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर बागी विधायक पार्टी से बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें भाजपा का आतिथ्य और हरियाणा पुलिस की सुरक्षा छोड़ देनी चाहिए.

एआईसीसी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला
एआईसीसी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Aug 4, 2020, 3:00 PM IST

जैसलमेर : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंगलवार को कहा कि असंतुष्ट विधायक यदि कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत करना चाहते हैं, तो उन्हें भाजपा और हरियाणा पुलिस की सुरक्षा को छोड़ देना चाहिए.

यह पूछे जाने पर कि क्या असंतुष्टों के लिए दरवाजे खुले हैं तो सुरजेवाला ने कहा कि उनसे इस शर्त पर बातचीत की जाएगी यदि वे मानेसर में हरियाणा पुलिस की सुरक्षा और भाजपा का आतिथ्य और मित्रता छोड़ेंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में बिहार पुलिस का हस्तक्षेप अनुचित था क्योंकि यह महाराष्ट्र पुलिस का अधिकार क्षेत्र था.

उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस महाराष्ट्र पुलिस के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर सकती. ऐसी स्थिति में अराजकता पैदा हो सकती है क्योंकि राज्य में कानून लागू करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details